चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 238 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, आज पंचकूला जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. पंचकूला में अब तक 424 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक गुरुग्राम में कोरोना से 1,033 लोगों की जान गई है.
हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 2300 के पार: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 6,279 सैंपल लिए गए, जिसमें से 238 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हरियाणा में कोरोना एक्टिव केस 2,353 हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 10,77,725 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 10,64,609 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना से अब तक 10,740 लोगों की जान जा चुकी है.
हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट: राहत की बात यह है कि हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट में 3.75 प्रतिशत है. वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत है. वहीं, आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में कोरोना मृत्यु दर 1.00 प्रतिशत है.