चंडीगढ़:बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 69 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.49 फीसदी पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.
बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज गुरुग्राम से मिले हैं. वहीं कुरुक्षेत्र से 11, फरीदाबाद से 6, करनाल से 6, पंचकूला से 9, यमुनानगर से 4 और अंबाला से 3 हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,019 हो गई है. वहीं महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, पलवल, नूंह और चरखी दादरी से एक भी मामला सामने नहीं आया है.
राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. बुधवार को सूबे में 104 मरीज ठीक हुए. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट 98.49 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है.