हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में थमी कोविड की रफ्तार, रविवार को मिले केवल 37 केस, 14 जिले कोरोना मुक्त, जानिए सभी जिलों का हाल - हरियाणा मे कोरोना की ताजा खबर

हरियाणा में एक बार फिर कोरोना (Corona Cases in Haryana) से राहत की खबर है. अप्रैल में डराने वाला कोविड संक्रमण फिलहाल एक बार फिर थम गया है. रविवार को 3 जिलों से हरियाणा में कोरोना संक्रमण के केवल 6 केस सामने आये. पॉजिटिवी दर भी बहुत कम हो गई है. आइये आपको बताते हैं हरियाणा में कोरोना का ताजा अपडेट क्या है.

haryana corona update 29 may
haryana corona update 29 may

By

Published : May 29, 2023, 10:15 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना (Corona Cases in Haryana) के राहत की खबर है. मई का महीना खत्म होने के साथ कोविड संक्रमण की रफ्तार भी फिलहाल थम गई है. रविवार को हरियाणा में केवल 37 नये कोरोना के मामले सामने आये. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना दी है. इनमें से सबसे ज्यादा गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले से हैं. ये दोनों जिले दिल्ली एनसीआर के प्रमुख इलाके हैं.

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कुल ताजा 37 कोविड संक्रमणों में से, गुरुग्राम में 24 और फरीदाबाद में 4 मामले मिले हैं. इसके अलावा पंचकूला, सिरसा, कुरुक्षेत्र, जींद और झज्जर से 1-1 और नूंह से 2 मामले रविवार को सामने आये. यानि अभी हरियाणा के केवल 8 जिलों में ही ऐक्टिव केस रह गये हैं. बाकी 14 जिले कोरोना मुक्त हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना से अप्रैल महीने में चौथी मौत, नूंह को छोड़कर सभी 21 जिलों में फैला संक्रमण

हरियाणा में जिलावार कोरोना केस.

राज्य में कुल कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या केवल 37 रह गई है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट एक से भी नीचे पहुंचकर 0.22 प्रतिशत रह गई है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर 99 फीसदी हो गई है. रविवार को कुल 2408 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए एकत्रित किये गये थे जिनमें से केवल 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी दर भी कम हो गई है.

पिछले करीब 15 दिनों के दौरान हरियाणा में कोरोना ऐक्टिव केसों की संख्या तेजी से घटी है. मार्च के आखिरी दिनों और पूरे अप्रैल महीने में कोरोना एक बार फिर डराने लगा था. अप्रैल में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया था. अप्रैल में एक दिन में 4 हजार तक संक्रमण के मामले पहुंच गये थे. लेकिन मई के आखिरी हफ्ते में ये तेजी से घटने लगा. फिलहाल हरियाणा के 14 जिले एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गये हैं. अभी केवल 8 जिलों से ये 37 केस मिले हैं.

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: हरियाणा में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, 9 जिले कोरोना मुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details