चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. पिछले 15 दिन में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ ली है. एक महीना पहले फरवरी में हरियाणा के 21 जिले कोरोना मुक्त हो गये थे और केवल गुरुग्राम जिले में महज 15 पॉजिटिव केस रह गये थे. वहीं अब 24 घंटे में ही 50 से ज्यादा नये संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 27 मार्च को कोरोना के कुल 68 नये केस सामने आये. इनमें से सबसे ज्यादा 46 मामले गुरुग्राम जिले से हैं और 10 केस फरीदाबाद से हैं. इसके अलावा करनाल से 1, पानीपत से 3, यमुनानगर से 4, जींद, रेवाड़ी, झज्जर और पलवल जिलों से 1-1 पॉजिटिव मामले मिले हैं. 27 मार्च को आये 68 नये मामलों के बाद हरियाणा में कोरोना के कुल केस 257 हो चुके हैं. सोमवार को 31 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये. 26 मार्च को भी प्रदेश में 53 नये केस मिले थे.
हरियाणा में जिलावार कोरोना के केस. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोग भी खौफ में आ गये हैं. कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने के बाद बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या भी अचानक करीब 25 गुना बढ़ गई है. रविवार को जहां केवल 64 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई थी वहीं सोमवार को ये संख्या बढ़कर 1577 हो गई. जबकि कोरोना की दूसरी डोज रविवार को केवल 27 लोगों ने लगवाई थी जबकि सोमवार को 697 लोगों को लगाई गई.
हरियाणा में कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े. रविवार को कोविड वैक्सीन का पहला डोज महज 9 लोगों ने लगवाई थी. सोमवार को 158 लोगों ने पहली डोज लगवाई. यानि साफ कहा जा सकता है कि पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ ही लोगों में कोरोना का खौफ भी एक बार फिर बढ़ने लगा है. हलांकि हाल के दिनों में हरियाणा में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट करीब 97 प्रतिशत है. हरियाणा में अब तक कुल 10 लाख 46 हजार 214 कोविड संक्रमण के मामले दर्ज हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में मिले 53 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी