हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Corona Update: सोमवार को मिले 100 से भी कम केस, 16 मरीजों की हुई मौत - हरियाणा कोरोना रिकवरी रेट

प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर है. हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. सोमवार को प्रदेश में 100 से भी कम केस सामने आए हैं. इसके अलावा केवल दो जिले ही ऐसे रहे जहां 10 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं.

haryana corona update 28 june
haryana corona update 28 june

By

Published : Jun 28, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 5:22 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं. सोमवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन (Haryana Corona Health Bulletin) के अनुसार पिछले 24 घंटों में हरियाणा से केवल 96 नए कोरोना पॉजिटिव केस (haryana new corona positive case) सामने आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,593 रह गई है. सोमवार को सबसे ज्यादा केस पलवल से सामने आए हैं.

सोमवार को केवल दो जिले ही ऐसे रहे जहां 10 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. इनमें पलवल में सबसे ज्यादा 16 केस और चरखी दादरी में 12 केस मिले हैं. इनके अलावा 9 केस कुरुक्षेत्र से, 9 केस अंबाला से, 8 केस गुरुग्राम से, 6 केस भिवानी से सामने आए हैं. सोमवार को तीन जिलों में एक भी केस नहीं मिला. अगर बात साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां भी अब कोरोना कंट्रोल होता दिखाई दे रहा है. गुरुग्राम में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या (gurugram corona active cases) घटकर 131 रह गई है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस जिले में कोरोना पर लगा ब्रेक, 14 महीनों बाद नहीं मिला एक भी पॉजिटिव केस

सोमवार को पूरे प्रदेश में कुल 172 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 21 मरीज पलवल में ठीक हुए हैं. इसके अलावा 18-18 मरीज करनाल, कैथल, पानीपत, 15 मरीज कुरुक्षेत्र, 13-13 मरीज फतेहाबाद, अंबाला में ठीक हुए हैं. सोमवार को कोरोना से 16 मरीजों की मौत हुई है. अबतक हरियाणा में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 9,401 हो गई है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा के ये जिले हो सकते हैं कोरोना मुक्त

हरियाणा के ज्यादातर जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. सोमवार को 20 जिलों से 10 से भी कम केस सामने आए हैं. इसके अलावा नूंह, सोनीपत, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, पलवल, फतेहाबाद में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 30 से भी कम रही गई है.

तीन जिलों में नहीं मिला एक भी केस

हरियाणा में ऐसे 3 जिले भी हैं जहां सोमवार को एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है. ये जिले फरीदाबाद, पानीपत और महेंद्रगढ़ हैं. इसके अलावा हरियाणा में अब तक 99,74,316 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) बढ़कर 98.57 फीसदी हो गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस जिले में मिला डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला केस, केंद्र ने कहा- तत्काल करें उपाय

Last Updated : Jun 29, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details