हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, शनिवार को मिले 199 नए मरीज

शनिवार को सबसे ज्यादा 62 कोरोना मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 98.43 फीसदी पहुंच गया है.

haryana corona update 27 february
haryana corona update 27 february

By

Published : Feb 27, 2021, 10:39 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है. शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 199 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 98.43 फीसदी पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, शुक्रवार को मिले 148 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी. शनिवार को सबसे ज्यादा 62 कोरोना मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं.

हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, शनिवार को मिले 199 नए मरीज

इसके अलावा करनाल से 33, कुरुक्षेत्र से 29, अंबाला से 20, पंचकूला से 20 और फरीदाबाद 7 से नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा झज्जर, पलवल, फतेहाबाद और रेवाड़ी, रोहतक, महेंद्रगढ़, नूंह, दादरी इन 8 जिलों में एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है.

हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, शनिवार को मिले 199 नए मरीज

ये भी पढ़ें:PGI की स्टडी में खुलासा: नशा करने वाले कोरोना मरीजों को ठीक होने में लगता है ज्यादा समय

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को सूबे में 94 मरीज ठीक हुए हैं. जिससे सूबे का रिकवरी रेट 98.43 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details