चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को प्रदेश से 10985 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि शनिवार को हरियाणा से 10491 नए कोरोना केस मिले थे. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 74248 हो गई है.
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3410 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1560, सोनीपत से 610, हिसार से 940, करनाल से 570 और पंचकूला से 368 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
हरियाणा में कोरोना से अबतक की सबसे ज्यादा मौतें रविवार को कोरोना से 64 मौतें
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 64 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 11 मौतें गुरुग्राम और 10 मौतें फरीदाबाद में हुई हैं.
रिवकरी रेट घटकर 81.61 फीसदी हुआ ये भी पढ़िए:ऑक्सीजन की किल्लत के बीच हरियाणा में हेल्पलाइन नंबर जारी, इस नंबर पर फोन कर अस्पताल मांग सकते हैं मदद
वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो रविवार को हरियाणा में 6057 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 1359 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 573 कोरोना मरीज सोनीपत से ठीक हुए हैं.
हरियाणा में उपलब्ध ऑक्सीजन बेड की जानकारी रिकवरी रेट भी घटा
हरियाणा में अबतक 7164253 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि रविवार को 46989 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 81.61 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1599 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.