चंडीगढ़:मौत का कहर बने कोरोना की रफ्तार हरियाणा में फिलहाल रुक गई है. हरियाणा में एक जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में कोई भी कोरोना का केस नहीं बचा है. अब केवल साइबर सिटी गुरुग्राम में ही कोविड के पॉजिटिव केस बचे हैं. गुरुग्राम के अलावा प्रदेश के सभी जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं और यहां कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं हैं.
कोरोना पर हरियाणा के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में अभी 13 एक्टिव केस हैं. ये सभी मामले केवल गुरुग्राम जिले मे हैं. रविवार को भी गुरुग्राम में कोरोना के 3 नये मरीज सामने आये. 3 नये केस को मिलाकर अब कुल केस 13 हो गये हैं. गुरुग्राम के अलावा फिलहाल किसी भी जिले में कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं बचे हैं. इस तरह से हरियाणा के 21 जिले जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग का बुलेटिन. 26 जनवरी को फरीदाबाद में एक पॉजिटिव केस मिला था. लेकिन रविवार को जारी किये गये कोरोना बुलेटिन के मुताबिक अब फरीदाबाद भी कोरोना फ्री हो गया है. इसके साथ ही हरियाणा के 22 में से 21 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. ये ताजा आंकड़े प्रदेशवासियों को बेहद सुकून देने वाले हैं. जिस तरह से कोरोना की दो लहर में मौतें हुई उससे हर किसी में खौफ था. कोरोना को काबू करने में तेज रफ्तार वैक्सीनेशन भी बड़ी वजह साबित हुआ.
कोरोना फ्री होने के चलते अब हरियाणा में कोरोना रिकवरी दर भी पहले से बेहतर हो गई है. हरियाणा का रिकवरी रेट अभी 98.98 प्रतिशत है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रहा है. प्रदेश में कुल 4 करोड़ 55 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है. ये आंकड़े दोनों डोज के हैं. हरियाणा में कोरोना की पहली डोज सौ प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. हरियाणा में कोरोना से मौत की बात करें तो 10714 लोगों की जान जा चुकी है.