हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुक्रवार को हरियाणा में मिले कोरोना के 11854 नए मरीज, 60 की मौत, यहां लीजिए अस्पताल और खाली बेड की जानकारी

शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना से 60 मौतें हुई हैं. अकेले गुरुग्राम में 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.

haryana corona update
haryana corona update 23 april

By

Published : Apr 23, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 12:03 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. अब शुक्रवार को हरियाणा से 11,854 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. बता दें कि ये इस साल के अबतक के सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं. इससे पहले गुरुवार को हरियाणा में 9,742 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी.

शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 4,319 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1,450, सोनीपत से 915, हिसार से 885, करनाल से 616 और पंचकूला से 453 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

गुरुग्राम में कोरोना मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता

शुक्रवार को कोरोना से 60 मौतें

शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 60 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 9 मौतें गुरुग्राम, 8 मौतें फरीदाबाद और 7-7 मौते हिसार और पानीपत में हुई है.

हरियाणा में मिले रिकॉर्ड 11,854 नए मरीज

ये भी पढ़िए:गाजियाबाद में नहीं मिली ऑक्सीजन, दिल्ली में खाली नहीं था बेड, हिसार में बिना वेंटिलेटर तोड़ दिया दम

वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो शुक्रवार को हरियाणा में 6,334 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 1,670 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 728 कोरोना मरीज फरीदाबाद से, 481मरीज सोनीपत से और 403 मरीज करनाल में ठीक हुए हैं.

शुक्रवार को हरियाणा में कोरोना से 60 मौतें

रिकवरी रेट भी घटा

हरियाणा में अबतक 7068195 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि शुक्रवार को 49152 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 83.19 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,814 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details