चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद से ही हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. रविवार को प्रदेश में जहां 412 नए कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं सोमवार को दोपहर तक 74 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
नए केस सामने आने के बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10709 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव केस 4991 हो गए हैं. आज भी सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं. सोमवार दोपहर तक साइबर सिटी में 65 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. नए केस सामने आने के बाद गुरुग्राम में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4492 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केस 1903 हो गए हैं.
गुरुग्राम के अलावा 5 केस झज्जर और 4 केस भिवानी से भी सामने आए हैं. जिसके बाद झज्जर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 190 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 58 हो गए हैं. इसके अलावा 4 नए मरीज सामने आने के बाद भिवानी में भी एक्टिव केस 145 पहुंच गए हैं.