हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार दोपहर तक हरियाणा में मिले 75 मरीज, 76 की हालत बेहद नाजुक

सोमवार दोपहर तक हरियाणा में कोरोना वायरस के 74 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 64 केस गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा झज्जर में 1 मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है.

haryana corona update
सोमवार दोपहर तक हरियाणा में 75 कोरोना मरीजों की पुष्टि

By

Published : Jun 22, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 4:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद से ही हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. रविवार को प्रदेश में जहां 412 नए कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं सोमवार को दोपहर तक 74 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

नए केस सामने आने के बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10709 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव केस 4991 हो गए हैं. आज भी सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं. सोमवार दोपहर तक साइबर सिटी में 65 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. नए केस सामने आने के बाद गुरुग्राम में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4492 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केस 1903 हो गए हैं.

हरियाणा में 10709 हुए कुल कोरोना मरीज

गुरुग्राम के अलावा 5 केस झज्जर और 4 केस भिवानी से भी सामने आए हैं. जिसके बाद झज्जर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 190 हो गई है. वहीं एक्टिव केस 58 हो गए हैं. इसके अलावा 4 नए मरीज सामने आने के बाद भिवानी में भी एक्टिव केस 145 पहुंच गए हैं.

इसके अलावा झज्जर में 1 कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 161 हो गई है. अभी तक कोरोना से सबसे ज्यादा 64 मौतें गुरुग्राम में हुई हैं. इसके अलावा फरीदाबाद में 56 मौत, सोनीपत में 10, रोहतक में 6, अंबाला-भिवानी-करनाल में 3-3 मौतें हो चुकी हैं.

हरियाणा में 75 कोरोना मरीजों की पुष्टि

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद CMO ऑफिस पहुंचा कोरोना, 3 कर्मियों के पॉजिटिव होने के बाद दफ्तर सील

बता दें कि प्रदेश में अभी 76 ऐसे मरीज हैं जिनकी हालत गंभीर है. 13 मरीजों को वैंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 63 मरीजों को ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details