चंडीगढ़: कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave Haryana) से मचे तांडव के बाद अब हरियाणा में राहत नजर आ रही है. करीब डेढ़ महीने पहले प्रदेश में जो दुर्दशा थी, उसे शायद कभी भुलाया नहीं जा सकता. लेकिन अब हरियाणा में तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस (Corona positive case Haryana) कम हो रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में पहले जहां रोजाना 16-17 हजार संक्रमण के मामले सामने आते थे, वहीं अब नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 150 से भी नीचे रह गई है.
25 मई यानी शुक्रवार को जारी हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सूबे में 140 नए कोरोना पॉजिटिव केस (new corona positive case) सामने आए. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,927 रह गई है. शुक्रवार को हरियाणा के 16 जिले ऐसे मिले जहां 10 से भी कम कोरोना के केस सामने आए. 14 जिले ऐसे भी मिले जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीचे पहुंच चुकी है. अब बड़ा सवाल ये है कि किन वजहों की वजह से हरियाणा कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने में कामयाब रहा? इसके लिए कई फैक्टर माने जा रहे हैं.
हरियाणा में कोरोना टीकाकरण अभियान
हरियाणा में कम होते कोरोना संक्रमण की बड़ी वजह बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination Haryana) का होना भी रहा है. अभी तक हरियाणा में 83 लाख 39 हजार 443 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. इनमें से 70 लाख 61 हजार 74 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है. जबकि 12 लाख 78 हजार 369 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. कोरोना वैक्सीन के लिए हरियाणा में 589 सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें से 497 सरकारी और 92 प्राइवेट सेंटर हैं.
मेगा वैक्सीनेशन में गुरुग्राम अव्वल
वैक्सीनेशन के मामले में गुरुग्राम अव्वल रहा है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मेगा टीका उत्सव का आयोजन किया गया. गुरुग्राम जिले में 209 केंद्रों पर रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन किया गया. गुरुग्राम में सोमवार को एक दिन में 1 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसी के साथ ही गुरुग्राम हरियाणा का पहला जिला बन गया जहां एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.