हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में गुरुवार को मिले 260 नए कोरोना मरीज, सोनीपत से सबसे ज्यादा 131 केस आए - हरियाणा कोरोना एक्टिव केस

गुरुवार दोपहर तक हरियाणा में 260 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है.

haryana corona update
गुरुवार को मिले 260 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jul 2, 2020, 2:20 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. गुरुवार दोपहर तक हरियाणा से 260 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 131 मामले सोनीपत जिले से सामने आए हैं.

260 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 15201 हो गई है. जिसमें से 4414 एक्टिव केस हैं.

हरियाणा में गुरुवार को मिले 260 नए कोरोना मरीज

सोनीपत से 131 कोरोना मरीजों के अलावा गुरुग्राम से 61, झज्जर से 22, रेवाड़ी से 18, पानीपत और हिसार से 6, पलवल और नूंह से 4, जींद और यमुनानगर से 2 और चरखी दादरी से 3 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा आज 48 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज हुए मरीजों में 14 सोनीपत, 11 हिसार, पलवल और भिवानी से 8, नूंह से 4 और पानीपत के 3 मरीज हैं.

हरियाणा में 15 हजार के पार पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या

बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक 240 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें 4 लोगों की मौत बुधवार को हुई है. जिनमें 3 फरीदाबाद और 1 की मौत गुरुग्राम में हुई है. अबतक प्रदेश में सबसे गुरुग्राम में 92, फरीदाबाद में 80, सोनीपत में 18, रोहतक-पानीपत 7-7, करनाल-हिसार 6-6, और रेवाड़ी में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 60 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 41 ऑक्सीजन सपोर्ट और 19 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़िए:ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती की बिक्री 54 प्रतिशत घटी

प्रदेश में अब तक 2 लाख 72 हजार 850 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 52 हजार 131 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 508 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 70.27 से घटकर 69.38% हो गया है. वहीं डबलिंग रेट भी 17 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details