हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुक्रवार दोपहर तक सामने आए 115 नए केस, एक्टिव केस हुए 4628

शुक्रवार दोपहर तक हरियाणा में 115 नए कोविड-19 पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. आज सबसे ज्यादा 76 मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 9333 पहुंच गया है.

haryana corona update
हरियाणा से सामने आए 115 नए कोरोना केस

By

Published : Jun 19, 2020, 3:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. अनलॉक-1 के बाद से कोरोना पॉजिटिव मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है. शुक्रवार दोपहर तक हरियाणा से 115 नए कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 9333 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4628 हो गई है.

शुक्रवार दोपहर तक सामने आए 115 नए केस

वहीं आज 15 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिली है. आज डिस्चार्ज हुए मरीजों में 8 पंचकूला और 7 कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं. देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. आज भी सबसे ज्यादा 76 मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा आज 15 मामले महेंद्रगढ़, 10 मामले पंचकूला, 7 मामले पानीपत और 3 मामले झज्जर से सामने आए हैं.

हरियाणा में एक्टिव केस हुए 4628

गुरुग्राम से नए 76 कोरोना मरीज मिलने के बाद कुल कोरोना मरीजों का आकंड़ा 4067 के पार पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मरीज 1844 हो गए हैं. वहीं गुरुग्राम में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 हैं.

रिकवरी रेट में फिर आई गिरावट

प्रदेश में अब तक 2 लाख से 5 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1 लाख 89 हजार 544 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 6360 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 49.43% से घटकर 48.98% हो गया है.

ये भी पढ़िए:पहले लॉकडाउन की मार अब लगा लोगों को 'करंट', सामने आई अधिकारियों की लापरवाही

गौरतलब है कि हरियाणा कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को हरियाणा से 386 नए कोविड-19 पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई थी. इसके अलावा बीते रोज 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा था. अब हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 134 हो गई है. सबसे ज्यादा मौतें गुरुग्राम और फरीदाबाद में हुई हैं. अभी तक दोनों जिलों में 98 कोरोना मरीज कोरोना के आगे दम तोड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details