चंडीगढ़:हरियाणा में इन दिनों कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है. शुक्रवार को प्रदेश में 1882 कोरोना टेस्ट किए गए हैं, जिसमें एक पॉजिटिव केस मिला है. जबकि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 10 है. इस साल के शुरू में कोरोना से मौत के आंकड़ों में इजाफा देखा गया था. हालांकि अभी स्थिति कंट्रोल में है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को काफी राहत देने वाला हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें केवल 1 केस जिला गुरुग्राम से सामने आया है. जबकि अन्य जिलों में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है.
Haryana Corona Update: हरियाणा के 18 जिले कोरोना मुक्त, गुरुग्राम से सामने आया 1 केस - ताजा हरियाणा हेल्थ बुलेटिन
Haryana Corona Update: हरियाणा में इन दिनों कोरोना केस काफी कम हो गए हैं. हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना के 1882 सेंपल लिए गए हैं जबकि केवल एक केस ही पॉजिटिव पाया गया. ताजा हरियाणा हेल्थ बुलेटिन की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम से एक केस सामने आया है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में मरीजों की एक्टिव संख्या कुल 10 रह गई है. हरियाणा के चार जिलों में एक्टिव मरीज रह गए हैं. सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम में एक्टिव है. गुरुग्राम में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 है. वहीं, पंचकूला और सिरसा में 2-2 मरीज एक्टिव है. नूंह में केवल एक केस एक्टिव है. जबकि प्रदेश के 18 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं, ये राहत की खबर है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.
आपको बता दें कि अभी तक हरियाणा में कोरोना से 10 हजार 754 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कुल कुल 10 लाख 78868 मरीज अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 100 फीसदी पहली और 88 प्रतिशत लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि हरियाणा का कोरोना रिकवरी रेट 99.00 प्रतिशत है, जबकि हरियाणा में मृत्यु दर 1.00 प्रतिशत है. वहीं, कोविड का पॉजिटिविटी रेट 0.06 प्रतिशत रह गया है.
ये भी पढ़ें:Haryana Corona Update: हरियाणा में 14 जिले कोरोना मुक्त, शनिवार को नहीं मिला कोई पॉजिटिव केस