हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Corona Update: कम होता कोरोना संक्रमण, सोमवार को 9 जिलों में नहीं मिला कोई केस - हरियाणा कोरोना रिकवरी रेट

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या लगातार कम हो रही है. सोमवार को प्रदेशभर से केवल 22 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है.

haryana corona update
haryana corona update

By

Published : Aug 16, 2021, 8:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण (Haryana Corona Update) लगातार कम हो रहा है. सोमवार को प्रदेशभर से 22 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं दो मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 666 हो गई है. सोमवार को हरियाणा में केवल 13 जिलों से नए केस मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 5 मरीज गुरुग्राम जिले (New Corona Cases gurugram) से सामने आए हैं.



इसके अलावा 2-2 मरीज करनाल, पंचकूला, यमुनानगर, फतेहाबाद, पलवल से, और 1-1 मरीज फरीदाबाद, अंबाला, सिरसा, रोहतक, रेवाड़ी, झज्जर, कैथल से मिले हैं. ऐसे 9 जिले हैं जहां से एक भी नया मरीज नहीं मिला है. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. सोमवार को साइबर सिटी से 5 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 76 हो गई है. गुरुग्राम में 3 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

वहीं सोमवार को 18 मरीजों को प्रदेशभर के अस्पताल से छुट्टी मिली है. वहीं हरियाणा के एकमात्र कोरोना मुक्त जिले नूंह में भी अब एक एक्टिव केस है. बता दें कि, पिछले 11 दिनों से नूंह में कोई नया मरीज नहीं मिला था. साथ ही नूंह में कोई कोरोना एक्टिव केस भी नहीं था, लेकिन अब एक बार फिर जिले से कोरोना केस मिलने के कारण चिंताएं बढ़ने लगी हैं. नूंह में अब एक एक्टिव केस है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन


ये भी पढ़िए:कोरोना ने बढ़ाई दूरी तो दुकानदारों ने सामान बेचने का निकाला ये तरीका

यहां ये भी बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में दो मरीजों की मौत भी हुई है. अबतक हरियाणा में 9,660 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 12 लाख 94 हजार 669 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.66 फीसदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details