चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना से हालात अब लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. इस साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शुक्रवार को प्रदेशभर से 6,277 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना कितनी तेजी से हरियाणा में फैल रहा है.
शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 6277 नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 1919 कोरोना मरीज अकेले गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा 980 कोरोना मरीज फरीदाबाद, 449 कोरोना मरीज करनाल, 418 कोरोना मरीज सोनीपत, 269 कोरोना मरीज अंबाला, 288 कोरोना मरीज हिसार और 315 कोरोना मरीज पंचकूला से सामने आए हैं.
हरियाणा में मिले इस साल के रिकॉर्ड 6,227 कोरोना केस ये भी पढ़िए:कैथल में शुक्रवार को मिले 93 नए कोरोना केस, एक्टिव केस 608 हुए
प्रदेश में अब तक पॉजिटिव केसों की संख्या 3 लाख 42 हजार 77 को पार कर गई है. वहीं इस वक्त प्रदेश में एक्टिव केस 33817 हैं. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा भी बढ़कर 3354 हो गया है, जिसमें 2241 पुरुष और 1112 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट आ रही है, जो घटकर 89 फीसदी पर पहुंच गया है.
हरियाणा में कोरोना से 20 लोगों की मौत