चंडीगढ़:हरियाणा में अब लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. काफी दिनों बाद हरियाणा में 10 हजार से कम नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को प्रदेश से 9,676 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा प्रदेश से 12,593 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है.
अब हरियाणा में एक्टिव केस 1 लाख से कम हो गए हैं. सामने आए नए मरीजों और डिस्चार्ज हुए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 95,946 रह गई है. अगर बात करें गुरुग्राम की तो गुरुग्राम से भी राहत की खबर सामने आए है. जहां से 1,691 नए संक्रमित केस सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 867, सोनीपत से 739, हिसार से 773 और पंचकूला से 210 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.