चंडीगढ़: हरियाणा में लगे लॉकडाउन का असर अब दिखने का लगा है. हर रोज आ रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या में बीते कुछ दिनों में कमी आई है. वीरवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश से 12,286 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. सामने आए नए मरीजों के बाद हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,03,104 पहुंच गई है.
वीरवार को हरियाणा सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सबसे ज्यादा 2,159 कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1,091, हिसार से 1166, सोनीपत से 661, करनाल से 521, सिरसा 1350 और भिवानी से 355 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
वहीं वीरवार को प्रदेश में 163 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 17-17 मौतें गुरुग्राम और रोहतक में हुई हैं. इसके अलावा 15 मौतें करनाल, 14 मौतें हिसार, 12 मौतें भिवानी में हुई हैं.