चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को हरियाणा में 12 नए मरीज मिले हैं. शनिवार को 6 मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके अलावा दो मरीज फरीदाबाद से सामने आए हैं. वहीं करनाल, पंचकूला, झज्जर और चरखी दादरी से एक-एक मरीज सामने आया है. हरियाणा के 15 जिले ऐसे हैं जहां शनिवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला है. हरियाणा के महज 6 जिलों से कोरोना के 12 नए मरीज सामने आए हैं.
हरियाणा में शनिवार को 81 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा 77 मरीज गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र से 2, हिसार और यमुनागर से एक-एक मरीज ठीक हुआ है. इसकी के साथ हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 129 रह गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज गुरुग्राम में 65, करनाल में 14, पंचकूला में 12, कुरुक्षेत्र और कैथल में 6-6 एक्टिव मरीज हैं, इसके अलावा नूंह, झज्जर और पानीपत में 3-3 एक्टिव मरीज बचे हैं. इसके अलावा हरियाणा के 7 जिले कोरोना फ्री को चुके हैं.