चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. अगर बात शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन की करें तो पिछले 24 घंटों में हरियाणा से 463 नए कोरोना पॉजिटिव केस (new corona positive case) सामने आए हैं. हरियाणा में एक्टिव कोरोना मरीजों (haryana active corona cases) की संख्या भी लगातार घट रही है.
प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5,749 हैं. शुक्रवार को सबसे ज्यादा 44 मरीज पलवल से सामने आए हैं. इसके अलावा 41 मरीज सिरसा, 39 मरीज यमुनानगर, 36 फरीदाबाद, 33 गुरुग्राम, 30-30 मरीज हिसार और झज्जर से सामने आए हैं.
अगर बात साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां भी अब कोरोना कंट्रोल (gurugram corona active cases) होता दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को गुरुग्राम से 33 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 455 रह गई है. 24 घंटों में गुरुग्राम से 73 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है.
शुक्रवार को पूरे प्रदेश से कुल 1,036 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 129 मरीज अकेले पंचकूला से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 100 मरीज भिवानी और 84 मरीज सिरसा में ठीक हुए हैं.