हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 102 हुए कोरोना के एक्टिव केस, 72 जमाती - कोरोना वायरस हरियाणा

प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 102 हो गई है. आज प्रदेश में 23 नए मामले सामने आए हैं.

haryana-corona-positive-update
हरियाणा में 102 हुए कोरोना के एक्टिव केस, 72 जमाती

By

Published : Apr 6, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 1:33 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. हरियाणा में कोरोना के कुल मरीज 119 हैं, जिनमें से 102 एक्टिव केस हैं और 15 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. आज प्रदेश से 23 नए मामले सामने आए हैं.

देखिए किस जिले में कितने मरकज से संंबंध रखने वाले संक्रमित हैं-

जिला कुल मामले अभी संक्रमित अब तक ठीक हुए मौत संक्रमित जमाती
पलवल 26 25 1 0 25
फरीदाबाद 21 20 1 0 13
गुरुग्राम 18 9 9 0 1
भिवानी 2 2 0 0 2
चरखी दादरी 1 1 0 0 1
कैथल 1 1 0 0 1
पानीपत 4 1 3 0 0
अंबाला 3 3 0 0 0
नूंह 30 30 0 0 29
हिसार 1 1 0 0 0
रोहतक 1 0 0 1 0
करनाल 5 4 0 1 0
पंचकूला 2 2 0 0 0
सिरसा 3 3 0 0 0
सोनीपत 1 0 1 0 0
कुल 119 102 15 2 72

आज नूंह में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज

आज नूंह से 16 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके साथ ही नूंह में कुल मरीजों की संख्या 30 हो गई है. इसके अलावा पलवल में 26 और फरीदाबाद में 21 कोरोना के मरीज हैं.

12 जिलों में पैर पसार चुका है कोरोना

कल कोरोना मरीजों का आकंड़ा हरियाणा में 96 था, जो अब 119 हो गया है. आज 23 मामले सामने आए हैं, जिनमें नूंह से 16 और फरीदाबाद से 7 मामले हैं

ये भी पढ़िए:करनालः कोरोना संदिग्ध ने छठी मंजिल से कूदकर की भागने की कोशिश, मौत

Last Updated : Apr 7, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details