चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना ने दूसरी लहर (Haryana Second Wave) में जमकर कोहराम मचाया. हालात ये थे कि प्रदेश में मरीजों को अस्पतालों में बेड भी नहीं मिल पाए. हरियाणा में दूसरी लहर के दौरान कई लोगों ने इलाज के दौरान तो कुछ लोग इलाज ना मिल पाने की वजह से दम तोड़ दिया. इस दौरान आरोप लगे कि सरकार स्थिति को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. स्थित बद से बद्तर हो चली है और सरकार कोरोना मरीजों के मौतों का आंकड़ा (Haryana Covid-19 Death Case) छिपा रही है. जिसे सरकार नकारती रही, लेकिन सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे अब हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
रविवार यानी 14 सितंबर तक हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए जाने वाले डेली कोविड अपडेट में अब तक कोरोना से हरियाणा में 9,686 मरीजों की मौत बताई जा रही थी, लेकिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जब कोरोना अपडेट जारी किया गया, तो वहां मौतों के आंकडे में एक छोटे से स्टार सिंबल (*) के साथ 121 मरीजों की मौत जोड़ कर कोरोना से हुई कुछ मौतों का आंकड़ा 9,807* कर दिया. यानी स्वास्थ्य विभाग ने रातों रात 121 मरीजों की मौतों का आंकड़ा बढ़ा दिया.
किन जिलों में हुए बदलाव: स्वास्थ्य बुलेटिन में मौ तों के आंकड़ों में सबसे बड़ा बदलाव हिसार जिले में हुआ. रविवार तक हिसार में जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 1,042 था, लेकिन सोमवार को उसे बदल कर 1,131 कर दिया गया, मतलब सिर्फ हिसार जिले से ही 89 मरीजों की मौत के आंकड़े बढ़ा दिए गए. इसी तरह करनाल में 2, पंचकूला में 3, जींद में 7, झज्जर में 17 और नूंह में 1 मौत का आंकड़ा बढ़ाया गया है.