हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना से मृत्यु के आंकड़ों में घपला? बिना मौत एक हफ्ते में 121 की बढ़ोतरी

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी डेली कोरोना अपडेट (Haryana Corona Update) में बड़ी गड़बड़ी नजर आई है. विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में रातों रात 121 मरीजों की मौत के आंकड़ों को (haryana corona death) बढ़ा दिया है, जिससे अब सरकार पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

haryana-corona-death-count-manipulation-suddenly-increase death case
हरियाणा में कोरोना से मृत्यु के आंकड़ों में घपला?

By

Published : Sep 15, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 5:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना ने दूसरी लहर (Haryana Second Wave) में जमकर कोहराम मचाया. हालात ये थे कि प्रदेश में मरीजों को अस्पतालों में बेड भी नहीं मिल पाए. हरियाणा में दूसरी लहर के दौरान कई लोगों ने इलाज के दौरान तो कुछ लोग इलाज ना मिल पाने की वजह से दम तोड़ दिया. इस दौरान आरोप लगे कि सरकार स्थिति को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. स्थित बद से बद्तर हो चली है और सरकार कोरोना मरीजों के मौतों का आंकड़ा (Haryana Covid-19 Death Case) छिपा रही है. जिसे सरकार नकारती रही, लेकिन सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे अब हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

रविवार यानी 14 सितंबर तक हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए जाने वाले डेली कोविड अपडेट में अब तक कोरोना से हरियाणा में 9,686 मरीजों की मौत बताई जा रही थी, लेकिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जब कोरोना अपडेट जारी किया गया, तो वहां मौतों के आंकडे में एक छोटे से स्टार सिंबल (*) के साथ 121 मरीजों की मौत जोड़ कर कोरोना से हुई कुछ मौतों का आंकड़ा 9,807* कर दिया. यानी स्वास्थ्य विभाग ने रातों रात 121 मरीजों की मौतों का आंकड़ा बढ़ा दिया.

हरियाणा कोरोना बुलेटिन में बिना मौत एक हफ्ते में 121 की बढ़ोत्तरी

किन जिलों में हुए बदलाव: स्वास्थ्य बुलेटिन में मौ तों के आंकड़ों में सबसे बड़ा बदलाव हिसार जिले में हुआ. रविवार तक हिसार में जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 1,042 था, लेकिन सोमवार को उसे बदल कर 1,131 कर दिया गया, मतलब सिर्फ हिसार जिले से ही 89 मरीजों की मौत के आंकड़े बढ़ा दिए गए. इसी तरह करनाल में 2, पंचकूला में 3, जींद में 7, झज्जर में 17 और नूंह में 1 मौत का आंकड़ा बढ़ाया गया है.

पढ़ें-Haryana Corona Update: पूरे प्रदेश में 118 से भी कम कोरोना मरीज, मंगलवार को मिले 17 नए केस

कोरोना रिपोर्ट में चुपके से किए गए ऐसे बदलाव के से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रदेश सरकार पर हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पहले ही कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने के आरोप लगाए थे, वहीं एक बार फिर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि सरकार उस समय छिपाए गए मौतों के आंकड़ों को अब एडजस्ट किया जा रहा है.

बता दें कि पिछले 5 दिनों में कोरोना से पूरे प्रदेश में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं सरकार की तरफ से किए गए संशोधन के बाद अब तक हरियाणा में 9,807 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 20 लाख 44 हजार 477 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.68 फीसदी है.

ये पढ़ें-खुशखबरी: हरियाणा में खत्म हो रहा है कोरोना, इस वजह से नहीं होगा तीसरी लहर का असर

Last Updated : Sep 15, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details