चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना महामारी का खौफ एक बार फिर बढ़ गया है. हर रोज सामने आ रहे केस डराने लगे हैं. शुक्रवार को जारी हरियाणा कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में कुल 407 नये कोरोना के केस मिले हैं. इसके साथ हरियाणा में कुल कोरोना के मामले 1324 हो गये हैं. सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम जिले से मिल रहे हैं.
हरियाणा का साइबर सिटी गुरुग्राम कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. शुक्रवार को गुरुग्राम जिले में 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 206 नये मरीज मिले. अभी भी प्रदेश के कुल कोरोना केस में से आधे से ज्यादा केवल गुरुग्राम जिले से हैं. हरियाणा में कुल 1324 केस हैं, जिनमें से गुरुग्राम में 698 हैं. गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर है हरियाणा का औद्योगिक शहर फरीदाबाद. फरीदाबाद में शुक्रवार को 53 नये मामलें के साथ कुल केस 199 हो गये हैं.
फरीदाबाद के बाद तीसरे नंबर पर पंचकूला है. पंचकूला में 72 नये सैंपल शुक्रवार को पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही पंचकूला में कोरोना केस की कुल संख्या 152 हो गई है. पंचकूला के अलावा रोहतक में 13, झज्जर में 14 और यमुनानगर में 10 नये केस मिले हैं. धीरे-धीरे दूसरे जिलों में भी इसकी रफ्तार बढ़ रही है. शुक्रवार को 15 जिलों से नये कोरोना के मामले मिले हैं. आपको बता दें कि फरवरी महीने में हरियाणा के 21 जिले कोरोना फ्री हो गये थे. केवल गुरुग्राम में 15 मामले थे.