चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं, लेकिन गुरुग्राम में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम में रविवार को एक और मामला सामने आया है. जिससे गुरुग्राम में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. वहीं इस नए मामले के सामने आने के बाद अब हरियाणा में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इसके अलावा प्रदेश के पंचकूला और फतेहाबाद में एक-एक एक्टिव केस है, जिनका इलाज चल रहा है.
प्रदेश में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन किसी तरह की कोताही बरतना जानलेवा भी साबित हो सकती है. साइबर सिटी में कोरोना के केस बरकरार हैं, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना को लेकर राहत की खबर है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में रविवार को गुरुग्राम में एक नया मामला सामने आया है. इसके साथ ही जहां गुरुग्राम में एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है.
हरियाणा कोरोना हेल्थ बुलेटिन पढ़ें:चंडीगढ़ PGI में OPD के समय में बदलाव, जानिए ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का नया शेड्यूल
हरियाणा में एक्टिव केस बढ़कर 15 पहुंच गए हैं. प्रदेश में रविवार को भी केवल गुरुग्राम में ही केस मिला है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला है. गुरुग्राम में अभी तक 3 लाख 1 हजार 245 केस मिल चुके हैं. साइबर सिटी की रिकवरी रेट 99.65 है, जो राहत की बात है. गुरुग्राम में अभी तक 1 हजार 30 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. हालांकि पंचकूला और फतेहाबाद में एक-एक केस हैं लेकिन यहां भी नए केस नहीं मिले हैं.
गुरुग्राम में एक और कोरोना का केस पढ़ें:केंद्र सरकार की वीर गाथा परियोजना में करनाल की बेटी रिया ग्रोवर का चयन, देशभर से चुने गए 25 विद्यार्थी
यह राहत की खबर है. प्रदेश के 19 जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश का रिकवरी रेट 98.98 फीसदी बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसका प्रमुख कारण लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता और प्रदेश में की जा रही वैक्सीनेशन है. हालांकि प्रदेश में अभी तक 10 हजार 714 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.