हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, आज से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन - पुलिस के लिए लिखित परीक्षा

हरियाणा पुलिस में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana SSC) के अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून 2019 है. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 जून 2019 है.

हरियाणा पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, आज से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

By

Published : Jun 12, 2019, 1:13 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 1:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं. कुल 6400 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इनमें 6000 कांस्टेबल के पद एवं 400 सब-इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं.

शुरु हो गई है भर्ती प्रक्रिया
6400 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जून तक रहेगी. जबकि 28 जून तक भर्ती संबंधी फीस हर हाल में जमा करवानी होगी. कांस्टेबल के 6 हजार पदों में से 1000 पद महिला कांस्टेबल के होंगे. इस पद के लिए बारहवीं होना जरूरी है. जबकि सब इंस्पेक्टर के 400 पदों के लिए स्नातक होना जरूरी है.

पदों के नाम और संख्या

  • पुरुष कांस्टेबल- 5000 पद
  • महिला कांस्टेबल- 1000 पद
  • सब इंस्पेक्टर- 400 पद (महिला/पुरुष)

कांस्टेबल के लिए योग्यता

  • 12वीं पास एवं उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में रखा हो.
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यता

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य एवं उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में रखा हो.
  • उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए

आयु सीमा

  • कॉन्स्टेबल- महिला और पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है.
  • सब इंस्पेक्टर- न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 27 साल है.

ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा. पहले लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) देना होगा. उसके बाद आखिर में शारीरिक मापतौल परीक्षा (PMT) होगा.

Last Updated : Jun 12, 2019, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details