हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी. चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव मोड में आ चुकी है. आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के नए प्रभारी दीपक बाबरिया भी पहली बार शामिल होने पहुंचे. बैठक काफी हंगामेदार रही इस दौरान अपनी अपनी नेताओं को लेकर नारेबाजी भी समर्थकों ने की. हरियाणा कांग्रेस की इस बैठक को लेकर ईटीवी भारत में हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी से खास बातचीत की.
ये भी पढ़ें:Congress Meeting in Chandigarh: बीजेपी को हराने के लिए हरियाणा कांग्रेस की बैठक में पास हुए 5 प्रस्ताव, जिला संगठन बनाने पर हुआ ये फैसला
सवाल- हरियाणा कांग्रेस कमेटी की बैठक में खासतौर पर किन किन मुद्दों पर चर्चा हुई? बैठक के दौरान कुमारी शैलजा और हुड्डा समर्थकों के बीच नारेबाजी को आप कैसे देखती हैं?
जवाब- प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी दीपक बावरिया की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस की पहली बैठक हुई. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें युवाओं को आगे बढ़ाने की बात हुई बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने की बात हुई. साथ ही सबको साथ लेकर चलने की चर्चा हुई. ये कोई खास बात नहीं है नेताओं के जो समर्थक होते हैं वह ऐसे नारे लगाते हैं. शैलजा जी हमारी वरिष्ठ नेता है और मैं मानती हूं कि सब उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने जब मन से अपनी बात रखी तो सभी लोगों ने उन्हें अच्छे से सुना.
ये भी पढ़ें:हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, दीपक बाबरिया के सामने कुमारी सैलजा और हुड्डा समर्थकों में बहस, भावी सीएम के लगे नारे
सवाल- समर्थकों ने किरण चौधरी और कुमारी शैलजा को लेकर भावी मुख्यमंत्री के नारे लगाए इसे आप कैसे देती है? लंबे वक्त से पार्टी का संगठन प्रदेश में नहीं बन पाया है क्या आपको लगता है इसका जल्द ही ऐलान हो जाएगा?
जवाब- लोगों में उत्साह है और नेताओं के जो समर्थक होते हैं वे लंबे समय से उनके साथ जुड़े होते हैं. वे उत्साह में ऐसे नारे लगाते हैं उनको आप कैसे रोक सकते हैं. इस तरह के नारों का टकराव उस नजरिए से नहीं देखना चाहिए, जिस तरह से देखा जा रहा है. जी बिल्कुल नए प्रभारी दीपक बाबरिया जी ने कहा है कि जल्दी संगठन का गठन हो जाएगा. जल्द ही नियुक्तियां होंगी और नया संगठन बनाया जाएगा.
सवाल- क्या माना जा सकता है कि पार्टी के सभी नेता एक मंच पर एकजुट हैं? कांग्रेस पार्टी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं को निमंत्रण को लेकर काफी राजनीति होती रही है, क्या आगे भी इसी तरह का रहेगा या बदलाव होगा?
जवाब- हम एक साथ हैं, बिल्कुल आपने देखा कि किस तरह से बैठक में सारे के सारे नेता मौजूद हैं. हमारी पार्टी है और हम सबको मिलकर काम करना है. इकट्ठे मिलकर काम करेंगे तभी आगे कुछ होगा. बेहतर होगा और दीपक बाबरिया जी अनुशासन वाले व्यक्ति हैं, सब उनके अनुशासन को देखते हुए सभी सीधे हो जाएंगे.