हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में निकाय चुनाव और नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में हुई चर्चा, कई बड़े नेता रहे मौजूद - haryana congress meeting

हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के नेताओं ने आज कांग्रेस मुख्यालय में अहम बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल (Vivek Bansal) ने की. विवेक बंसल के साथ हरियाणा कांग्रेस के तमाम विधायक बैठक में शामिल रहे.

haryana congress vivek bansal meeting in delhi
haryana congress vivek bansal meeting in delhi

By

Published : Jul 1, 2021, 11:57 AM IST

Updated : Jul 1, 2021, 4:59 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की खबरों के बीच कुछ विधायकों ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के साथ दिल्ली में बैठक की. निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर हरियाणा के 19 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी मुख्यालय में बंसल के साथ बैठक की. ये बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली. खबर है कि बैठक में कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश प्रभारी के सामने किसान आंदोलन को लेकर भी अपने विचार रखे.

ये भी पढ़ें-किसानों को सीएम की चेतावनी! कहा- हमारे संयम की परीक्षा ना लें

बताया जा रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाने वाले ये विधायक नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैजला के खिलाफ खुलकर सामने आए. हालांकि, बंसल ने बैठक के बाद इस मामले पर टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया. विवेक बंसल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बैठक में नगरपालिका चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. विधायक किसी भी संगठन के स्तंभ हैं. हम उनके विचारों को जाने बिना आगे नहीं बढ़ सकते.

हरियाणा में निकाय चुनाव और नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में हुई चर्चा

विवेक बंसल ने कहा कि हमनें आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार की है, ताकि हम पार्टी आलाकमान को इसकी जानकारी दे सकें. विवेक बंसल से मिलने वाले विधायकों में रघुबीर कादियान, जगबीर मलिक, आफताब अहमद, गीता भुक्कल, धर्म सिंह छौक्कर, इंदु राज नरवाल और कई अन्य शामिल रहे. बैठक में आगामी चुनाव के अलावा जिला स्तर पर संगठनात्मक बदलाव पर भी चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-खोरी गांव तोड़फोड़:'पहले बिजली काटी फिर पानी बंद किया, कसाई है क्या सरकार'

पंचायत चुनाव पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि मैं मानता हूं कि ये बहुत लंबे समय से लंबित हैं. हम इस पर अपने नेताओं के विचार भी ले रहे हैं. हम जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना चाहते हैं. जिसके लिए हमें बाद में पछताना पड़े. माना जा रहा है कि आने वाले समय में हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कांग्रेस में गुटबाजी का खत्म ना होना.

Last Updated : Jul 1, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details