नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की खबरों के बीच कुछ विधायकों ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के साथ दिल्ली में बैठक की. निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर हरियाणा के 19 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी मुख्यालय में बंसल के साथ बैठक की. ये बैठक एक घंटे से अधिक समय तक चली. खबर है कि बैठक में कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश प्रभारी के सामने किसान आंदोलन को लेकर भी अपने विचार रखे.
ये भी पढ़ें-किसानों को सीएम की चेतावनी! कहा- हमारे संयम की परीक्षा ना लें
बताया जा रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाने वाले ये विधायक नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैजला के खिलाफ खुलकर सामने आए. हालांकि, बंसल ने बैठक के बाद इस मामले पर टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया. विवेक बंसल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बैठक में नगरपालिका चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. विधायक किसी भी संगठन के स्तंभ हैं. हम उनके विचारों को जाने बिना आगे नहीं बढ़ सकते.