चंडीगढ़:पिछले 7 सालों से हरियाणा कांग्रेस प्रदेश में अपनी कार्यकारिणी का गठन नहीं कर पाई है. जिसकी वजह से पार्टी चाहे जिला स्तर पर हो या ब्लॉक स्तर पर, हर जगह हाशिए पर दिखाई देती है. पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच की खींचतान की वजह से इसका गठन नहीं हो पाया था.
वहीं वर्तमान हालात में कुमारी सैलजा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भी कार्यकारिणी का गठन काफी चुनौतीपूर्ण रहा. माना जा रहा है कि अब इस मसले का हल हो चुका है और जल्द ही प्रदेश कांग्रेस के जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा हो जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-पेगासस जासूसी पर हरियाणा में जंग! कुमारी सैलजा बोली- 2019 के चुनाव में इस तरह की गई जासूसी