पंचकूला: हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में हर रोज 1 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. सीएम मनोहर लाल से लेकर स्पीकर और कई विधायक भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस बीच, कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने आइसोलेशन वॉर्ड की बदइंतजामी को लेकर गृह मंत्री अनिल विज को ट्वीट किया है.
बता दें कि रंजीता मेहता पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती हैं. रंजीता मेहता ने ट्वीट किया कि आइसोलेशन वॉर्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों का स्वागत मधुमक्खियां कर रही हैं. उन्होंने आगे लिखा कि वो सुबह 11 बजे ये अस्पताल में मौजूद हैं, लेकिन इस दौरान कोई कर्मचारी उनका टेस्ट करने नहीं आए. उन्होंने लिखा कि मच्छर उन्हें ज्यादा दर्द दे रहे हैं.
रंजीता मेहता ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को टेग करते हुए सवाल किया कि क्या इसी तरह आप और आपका डिपार्टमेंट मरीजों को हैंडल कर रहा है? अब मैं समझ सकती हूं कि आखिर क्यों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सरकारी अस्पताल में भर्ती न होकर गुरुग्राम के निजी मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं.