हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कांग्रेस प्रवक्ता का ट्वीट, 'यहां मधुमक्खियां कर रही हैं स्वागत' - रंजीता मेहता ट्वीट मनोहर लाल इलाज

कोरोना संक्रमित हरियाणा प्रदेश की कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने पंचकूला सेक्टर-6 आइसोलेशन वार्ड की बदहाली से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को ट्वीट कर अवगत कराया है. उनका आरोप है कि वार्ड में नर्स और डॉक्टर मरीजों को देखने नहीं आते हैं, जबकि मधुमक्खियां मरीजों का स्वागत करती हैं.

haryana congress spokesperson ranjit mehta tweet on disorder of panchkula civil hospital
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कांग्रेस प्रवक्ता का ट्वीट, 'यहां मधुमक्खियां कर रही हैं स्वागत'

By

Published : Aug 29, 2020, 10:27 AM IST

पंचकूला: हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में हर रोज 1 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. सीएम मनोहर लाल से लेकर स्पीकर और कई विधायक भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस बीच, कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने आइसोलेशन वॉर्ड की बदइंतजामी को लेकर गृह मंत्री अनिल विज को ट्वीट किया है.

बता दें कि रंजीता मेहता पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती हैं. रंजीता मेहता ने ट्वीट किया कि आइसोलेशन वॉर्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों का स्वागत मधुमक्खियां कर रही हैं. उन्होंने आगे लिखा कि वो सुबह 11 बजे ये अस्पताल में मौजूद हैं, लेकिन इस दौरान कोई कर्मचारी उनका टेस्ट करने नहीं आए. उन्होंने लिखा कि मच्छर उन्हें ज्यादा दर्द दे रहे हैं.

रंजीता मेहता ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को टेग करते हुए सवाल किया कि क्या इसी तरह आप और आपका डिपार्टमेंट मरीजों को हैंडल कर रहा है? अब मैं समझ सकती हूं कि आखिर क्यों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सरकारी अस्पताल में भर्ती न होकर गुरुग्राम के निजी मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

ये भी पढ़िए:'पंजाब की तरह कृषि अध्यादेशों के खिलाफ केंद्र को प्रस्ताव भेजे हरियाणा सरकार'

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. वो मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस नेत्री रंजीता मेहता के संपर्क में आई थीं, जो कोरोना संक्रमित मिली हैं. इसके अलावा भारतीय पहलवान विनेश फोगाट भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को हरियाणा में 1298 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60,596 हो गई है. शुक्रवार को इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 126, फरीदाबाद 115, पानीपत 104, हिसार, करनाल और सोनीपत में 100-100 मिले. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 10,225 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details