चंडीगढ़:बरोदा उपचुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवारों को नाम के ऐलान के बाद से प्रदेश में सियासी पारा गर्माता जा रहा है. सभी पार्टियों के नेता लगातार एक के बाद एक बैठकें और रैलियां कर रहे हैं. दिल्ली हो या चंडीगढ़. हरियाणा की इस सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं. ये सीट जीतना कांग्रेस के लिए इज्जत, भाजपा-जजपा के लिए साख तो वहीं इनेलो के लिए दोबारा से राजनीति में पकड़ बनाने के लिए उम्मीद की किरण है. इसलिए सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पूरा दम लगा रही हैं.
सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामांकन करा दिया हैं. अब पार्टियों का अगला कदम चुनाव प्रचार है. चुनाव प्रचार में दमखम दिखाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत झौंक दी है. कांग्रेस पार्टी ने बरोदा के रण इंदुराज नरवाल की नैया पार लगाने के लिए 30 सारथी मैदान में उतारे हैं, लेकिन ये देखना होगा कि क्या ये सारथी कांग्रेस की नैया पार लगा पाएंगे.