हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ 13 अगस्त को प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन - kumari selja latest news

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में हो रहे कथित घोटालों के विरोध में 13 अगस्त को जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी. इस दौरान कांग्रेस की ओर से उपायुक्तों को राज्यपाल नाम ज्ञापन भी दिए जाएंगे.

haryana congress protest on 13 august on Scams in jjp-bjp alliance government
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा

By

Published : Aug 11, 2020, 4:08 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में 13 अगस्त को विरोध प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. कांग्रेस पार्टी की ओर से ये विरोध जजपा-भाजपा सरकार में हुए कथित घोटालों के आरोप में किया जाएगा. इस बात की जानकारी हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने दी.

भाजपा-जजपा सरकार में हो रहे घोटालों के खिलाफ 13 अगस्त को प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन

मोर्चा खोलने की तैयारी में कांग्रेस

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में 13 अगस्त सुबह 10 बजे से जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान जिला उपायुक्तों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के जरिए जजपा-भाजपा सरकार में प्रदेश में हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी और इनकी जांच उच्च न्यायालय के जज से कराने की मांग की जाएगी.

सैलजा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. पिछले 5 सालों में और अब जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार में, हर रोज नए घोटालों का पर्दाफाश होता है. उन्होंने कहा कि एक ओर ये कोरोना और दूसरी ओर ये सरकार, लोगों की सुध लेना तो दूर, लोगों के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

ये भी पढे़ं:-कृष्ण जन्माष्टमी विशेष: राधा-कृष्ण के मिलन का साक्षी है कुरुक्षेत्र का ये अद्भुत वृक्ष

कांग्रेस के सरकार पर घोटाले के आरोप

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आए दिन नए-नए घोटाले हो रहे हैं. कभी रजिस्ट्री घोटाला, कभी शराब घोटाला. इन घोटालों में साफ तौर पर बू आती है, कि शासन और प्रशासन दोनों की इसमें मिली भगत होगी. मिली भगत के बिना इतने बड़े घोटाले नहीं हो सकते. इसलिए इस पर न्यायालय के जज से जांच की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details