नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में 13 अगस्त को विरोध प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. कांग्रेस पार्टी की ओर से ये विरोध जजपा-भाजपा सरकार में हुए कथित घोटालों के आरोप में किया जाएगा. इस बात की जानकारी हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने दी.
मोर्चा खोलने की तैयारी में कांग्रेस
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में 13 अगस्त सुबह 10 बजे से जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान जिला उपायुक्तों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के जरिए जजपा-भाजपा सरकार में प्रदेश में हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी और इनकी जांच उच्च न्यायालय के जज से कराने की मांग की जाएगी.