हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में कांग्रेस, 5 से 15 नवंबर तक देशव्यापी प्रदर्शन

5 से 15 नवंबर के बीच कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने जा रही है. यह आंदोलन सरकार की आर्थिक नीतियों और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में किया जाएगा.

congress protest in haryana

By

Published : Nov 1, 2019, 6:52 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 7:03 PM IST

चंडीगढ़: एक बार फिर से देश भर में कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. देश की आर्थिक स्थिति को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमले बोलती रही है. अब कांग्रेस ने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर पूरे देश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. जिसमें हरियाणा कांग्रेस भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी की ओर से ये प्रदर्शन 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच किया जाएगा. कांग्रेस ने पहले 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई थी, जिसे दो राज्यों में चुनाव और अन्य राज्यों में उपचुनाव को देखते हुए टाल दिया गया था.

किरण चौधरी का बयान, देखें वीडियो

चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक

2 नवंबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जाना था. जिसका प्रस्ताव सभी विधायकों की मंजूरी पर कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया है. यहीं मीडिया से बात करते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद और विधायक किरण चौधरी ने देशव्यापी आंदोलन की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:-पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन सख्त, फतेहाबाद में अब तक 148 किसानों पर FIR दर्ज

सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के कारण देश की जो मौजूद आर्थिक स्थिति है, उस पर जनता का ध्‍यान आकर्षित किया जाएगा. इसके साथ ही देश में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान परेशान है, महिलाएं सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. इसी ध्यान को आकर्षित करने और जनता को सरकार की नाकामी बताने के लिए कांग्रेस ये प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Nov 1, 2019, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details