हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के बाद 10 लाख किसानों को पीपली में करेंगे इकट्ठा: कांग्रेस - bhupinder hooda agriculture ordinance

गुरुवार को कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक चंडीगढ़ में हुई. बैठक में बताया गया कि कोरोना वायरस खत्म होने के बाद पीपली में 10 लाख किसानों को इकट्ठा कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.

congress
congress

By

Published : Sep 17, 2020, 3:48 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र के कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हरियाणा के किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के साथ-साथ अब हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी मनोहर लाल सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को पदाधिकारियों की बैठक की. बैठक में बताया गया कि कोरोना वायरस खत्म होने के बाद पीपली में 10 लाख किसानों को इकट्ठा कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.

बता दें कि गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी नेता अजय यादव, कुलदीप शर्मा, फूलचंद मुलाना और रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं ने अपने विचार रहे.

'लाठीचार्ज की सिटिंग जज से हो जांच'

बैठक के बाद पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि पदाधिकारियों की बैठक में हरियाणा के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार पूरी तरह विफल है और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. हुड्डा ने कहा कृषि अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 10 सितंबर को पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज हुआ. इस पर भी सरकार की अलग-अलग बयानबाजी हुई. हुड्डा ने कहा कि इस लाठीचार्ज की सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए.

राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेसी नेता

हुड्डा ने कहा हरियाणा में ये कृषि अद्यादेश लागू ना हो इसके लिए कांग्रेस कल 11 बजे हरियाणा के राज्यपाल से मिलेगी. कांग्रेस इस मामले में राज्यपाल से मिलकर विशेष अधिवेशन विधानसभा का बुलाने की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि ये कृषि अध्यादेश हम हरियाणा में लागू नहीं होने देंगे.

'संगठन का निर्माण ही प्राथमिकता'

कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि बैठक में संख्या को सीमित रखने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि संगठन में काफी वक्त से पद खाली पड़े हैं ये संज्ञान में आया है. प्रतिभाशाली पार्टी के नेताओं को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. संगठन का निर्माण हमारी प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें-इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर कितना बढ़ रहा हरियाणा, देखिए ये रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details