चंडीगढ़: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दूसरे चरण में प्रवेश करेगी. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, आज देशभर में कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्थापना के 138 साल का जश्न मनाया. हरियाणा कांग्रेस ने भी पार्टी कार्यालय में इसको लेकर कार्यक्रम रखा था, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में तमाम विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद ईटीवी भारत ने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को लेकर बातचीत की. ईटीवी भारत से कास बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों में भी अब यह बात होने लगी है कि कांग्रेस वापस फिर से सत्ता में आएगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. (Bharat Jodo yatra in haryana)
उदयभान ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्थापना का 138वां दिवस मनाया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस मौके पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम उन सब तमाम विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया है. वहीं, राहुल गांधी की पहले चरण की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि आपने कई तरह की रैलियां देखी होंगी, लेकिन सुबह 6:15 बजे की दिसंबर की सर्दी की रैली पहले कभी नहीं देखी होगी. (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra)
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मेवात गुरुग्राम और फरीदाबाद में जनसैलाब इस यात्रा में जुड़ा है, उससे साफ पता चलता है कि राहुल गांधी के साथ किस तरह का जनसैलाब और बदलाव की बयार मौजूदा दौर में चल रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिन मुद्दों और उद्देश्यों को लेकर यो यात्रा निकाली है, उसका लोगों के बीच अब असर दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा की वजह से अब चर्चा के विषय भी बदल गए हैं. आज अब इस यात्रा के बाद महंगाई हो या बेरोजगारी इन सभी विषयों पर चर्चा हो रही है. इस यात्रा के बाद अर्थव्यवस्था के कमजोर होने पर चर्चा हो रही है और आपसी भाईचारे को लेकर भी लोग चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी वजह से पहले चरण में लोगों का जनसैलाब इस यात्रा के साथ जुड़ा है. (bharat jodo yatra second phase in haryana)
वहीं, दूसरे चरण को लेकर उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को शाम में सनौली खुर्द में राहुल गांधी की दूसरे चरण की यात्रा का स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद 6 जनवरी को राहुल गांधी वहां से यात्रा की शुरुआत करेंगे. सुबह 11 बजे पानीपत में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश भर से लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि फिर पानीपत में ही राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे और 7 तारीख को घरौंडा हल्के से फिर यात्रा शुरू होगी. 7 जनवरी को यात्रा करनाल जिले में रहेगी. शाम को यात्रा 7 तारीख को झिलमिल पर आकर रुकेगी. 8 तारीख को यात्रा करनाल से कुरुक्षेत्र में प्रवेश कर जाएगी और 9 जनवरी को राहुल गांधी की यात्रा ठोल गांव में रुकेगी. 10 जनवरी को ब्रेक डे रहेगा और वहीं यात्रा रुकेगी. 11 तारीख को अंबाला शहर में प्रवेश करेगी. 11 तारीख को शाम को पंजाब में यात्रा प्रवेश कर जाएगी. उन्होंने कहा कि दूसरे दौर की यात्रा को लेकर पार्टी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां दी जा रही है और इसको लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बैठक भी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग राहुल गांधी के दूसरे चरण की यात्रा को लेकर इंतजार कर रहे हैं. (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra in haryana)
उदयभान से जब सवाल किया गया कि बीजेपी को जीटी रोड की पार्टी कहा जाता है, तो क्या कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की इस यात्रा के जरिए जीटी रोड को साधने की कोशिश कर रही है और क्या इसका 2024 के चुनाव में असर होगा? इस सवाल के जवाब में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि बिल्कुल इसका असर होगा. उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस पार्टी को जीटी रोड की जो पूरी बेल्ट है, उस पर चुनाव में नुकसान हुआ था. हालांकि 2019 में कांग्रेस पार्टी ने जीटी रोड पर 2014 के मुकाबले अच्छा परफॉर्म किया. उदयभान आगे कहते हैं कि अब बीजेपी को जीटी रोड बेल्ट पर बीजोपी को खाता खोलना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी 2024 के चुनाव में 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि जिस जीटी रोड बेल्ट से बीजेपी सत्ता में आई, आज वहां के लोग महसूस कर रहे हैं कि उनका शोषण हुआ है. ऐसे में अगली सरकार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की बनेगी.