हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने संभाला पदभार, बोले- तीन चौथाई बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनना तय - चंडीगढ़ में उदय भान ने संभाला पदभार

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने बुधवार को पदभार (uday bhan took charge in chandigarh) संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा दावा किया कि इस बार हरियाणा कांग्रेस 3 चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी.

haryana congress president uday bhan
haryana congress president uday bhan

By

Published : May 4, 2022, 10:26 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने बुधवार को पदभार (uday bhan took charge in chandigarh) संभाला. उदय भान की ताजपोशी को लेकर दिल्ली बॉर्डर से चंडीगढ़ तक कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उन्होंने चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में अपना पदभार संभाला. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मौके पर कहा कि अपने पूरे राजनीतिक करियर के दौरान मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं में इतना उत्साह कभी नहीं देखा, जितना आज देखने को मिला. उन्होंने कहा कि दिल्ली से चंडीगढ़ तक कम से कम 40 जगहों पर हजारों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. हर जगह वहीं उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिल रहा था. हुड्डा ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों को हार्दिक बधाई दी और भरोसा जताया कि वो पार्टी और हाईकमान के विश्वास पर खरा उतरेंगे.

प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर टिप्पणी करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, गरीब, मध्यम वर्ग समेत हर कोई सरकार की नीतियों से परेशान है. जनता प्रदेश की सत्ता में बदलाव चाहती है. हर वर्ग आज विकल्प के तौर पर कांग्रेस को देख रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश व विकास में पहले पायदान पर था.

उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा को शिक्षा व खेलों का हब बनाया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने हरियाणा को महंगाई, बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर पहुंचा दिया. सरकारी विभागों में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार नौकरी देने की बजाय लोगों को नौकरी से हटाने का काम कर रही है, स्थिति ये है कि स्कूलों में टीचर, अस्पतालों में डॉक्टर और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं.

हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उनकी सरकार ने हरियाणा को बिजली सरप्लस स्टेट बना दिया था. आज प्रदेश बिजली संकट से गुजर रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जानकारी दी कि अगला विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम 22 मई को फतेहाबाद में होगा. वहीं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदयभान (haryana congress president uday bhan) रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर काफी गदगद नजर आए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ और उत्साह की वजह से दिल्ली से चंडीगढ़ तक 4 घंटे का सफर 11 घंटे में पूरा हो सका.

उदय भान ने कहा कि आज पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला. उसे देख कर भरोसे के साथ कहा जा सकता है कि हरियाणा की सत्ता में बदलाव और कांग्रेस की तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनना तय है. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी और फिर बारिश के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह जस का तस बना रहा. ये सरकार की नीतियों के प्रति लोगों में रोष और कांग्रेस के उज्जवल भविष्य के प्रति उम्मीद दोनों को दर्शाता है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस आमजन की आवाज को सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक मजबूती के साथ उठाने का काम करेगी. आने वाले दिनों में जल्द ही नया संगठन तैयार हो जाएगा. इसपर युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details