चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं मतदान संपन्न होते ही हरियाणा कांग्रेस सरकार बनाने का दावा भी कर रही है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा से खास बातचीत की.
'हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार'
हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जिस तरीके से लोगों का फीडबैक मिल रहा है उसके आधार पर कांग्रेस हरियाणा में सरकार बना रही है. विभिन्न चैनलों की ओर से दिखाए जा रहे एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि मीडिया अपना काम कर रहा है, लेकिन नतीजे उनके पक्ष में आएंगे और वो बहुमत से सरकार बनाएंगे.
'जल्द होगी पदाधिकारियों की नियुक्ति'
हरियाणा में कांग्रेस के संगठन विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है और हाईकमान से चर्चा के बाद पदाधिकारियों की नियुक्ति भी जल्द कर दी जाएगी.