हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर बोलीं कुमारी सैलजा, हमारी बनेगी सरकार और सीएम का फैसला करेगा हाईकमान - kumari selja congress

हरियाणा में मतदान के बाद अब सभी को 24 अक्टूबर का इंतजार है कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी, लेकिन कांग्रेस अपनी जीत को लेकर आश्वसत है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि कुमारी सैलजा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा.

कुमारी सैलजा

By

Published : Oct 22, 2019, 4:39 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं मतदान संपन्न होते ही हरियाणा कांग्रेस सरकार बनाने का दावा भी कर रही है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा से खास बातचीत की.

'हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार'
हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जिस तरीके से लोगों का फीडबैक मिल रहा है उसके आधार पर कांग्रेस हरियाणा में सरकार बना रही है. विभिन्न चैनलों की ओर से दिखाए जा रहे एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि मीडिया अपना काम कर रहा है, लेकिन नतीजे उनके पक्ष में आएंगे और वो बहुमत से सरकार बनाएंगे.

कुमारी सैलजा के साथ खास बातचीत, देखें वीडियो

'जल्द होगी पदाधिकारियों की नियुक्ति'
हरियाणा में कांग्रेस के संगठन विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है और हाईकमान से चर्चा के बाद पदाधिकारियों की नियुक्ति भी जल्द कर दी जाएगी.

सीएम का फैसला हाईकमान करेगा- सैलजा
हरियाणा में सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के चेहरे का नाम पूछने पर कुमारी सैलजा ने कहा कि इसका फैसला नतीजों के बाद कांग्रेस हाईकमान करेगा. बता दें कि इससे पहले कुमारी सैलजा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में 28 साल बाद सबसे कम मतदान, 1991 में हुआ था 65.86 फीसदी मतदान

सैलजा के निशाने पर चुनाव आयोग
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस का पहले से ही कहना है कि चुनाव आयोग बैलेट पेपर से चुनाव करवाए क्योंकि ईवीएम में छेड़छाड़ होती है. उन्होंने बीजेपी विधायक की वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी विधायक बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उन्होंने ये बात स्वीकारी है कि लोग किसी को भी वोट दें, जाएगी तो वो बीजेपी को ही. ऐसे में चुनाव आयोग कैसे ईवीएम पर भरोसा कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details