चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election haryana) पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी ने अभी से चुनाव की तैयारियों और रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान (President Chaudhary Udaybhan) की तरफ से मानेसर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है.
पूर्व मंत्री गीता भुक्कल को मानेसर के लिए चीफ ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. उनके साथ 4 और वरिष्ठ नेताओं को बतौर ऑब्जर्वर जिम्मेदारी सौंपी गई है. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल को मुख्य ऑब्जर्वर बनाया गया है. उनके साथ चार और विधायकों को ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है. फरीदाबाद में वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा को चीफ ऑब्जर्वर और उनके साथ 5 और वरिष्ठ नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया गया है.