हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: टिकटार्थियों के लिए कांग्रेस ने तैयार किया फॉर्म, जनरल कैटेगरी के लिए फॉर्म की राशि 5000 रुपये - kumari selja announced ticket holder form

कांग्रेस ने अपने टिकटार्थियों के लिए फॉर्म तैयार कर लिया है और इस फॉर्म की फीस भी निर्धारित कर दी है. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने अपने ट्वीट में दी. चंडीगढ़ में कुमारी शैलजा ने लोगों को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जनरल कैटेगरी के लिए फॉर्म की फीस 5000 रुपये निर्धारित की गई है.

टिकटार्थियों के लिए कांग्रेस ने तैयार किया फॉर्म

By

Published : Sep 18, 2019, 8:19 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस ने अपने टिकटार्थियों के लिए एक फॉर्म तैयार किया है जिसमें यह बताया गया है कि जो भी व्यक्ति टिकट की चाह रखता है उसे यह फार्म भरना जरुरी है. इस फॉर्म की फीस जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए 5000 रुपये और एससी वर्ग के लोगों के लिए 2000 रुपये रखा गया है.

इसकी जानकारी हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर के दी. उन्होंने इसके बारे में अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक के बाद एक चार ट्वीट किए.

पहला ट्वीट

दूसरा ट्वीट

तीसरा ट्वीट

चौथा ट्वीट

इसे भी पढ़ें: ईटीवी भारत पर कुमारी शैलजा ने बताया कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट

उसके बाद चंडीगढ़ में कुमारी सैलजा ने बताया कि हमने टिकट की चाह रखने वाले लोगों के लिए फॉर्म तैयार किया है. जिसमें उस व्यक्ति को दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. इस फॉर्म की फीस जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए 5000 रुपये और एससी वर्ग के लोगों के लिए 2000 रुपये रखी गई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले यह राशि दस हजार रुपये थी जिसको घटाकर आधा कर दिया गया है.

आपको बता दें कि प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुईं हैं और पार्टियों के नेता जनसभा और जनसंपर्क में व्यस्त हैं.

गौरतलब है कि पहले कुमारी शैलजा के ट्विटर हैंडल द्वारा इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन कुछ त्रुटि होने के चलते वह ट्वीट ट्विटर से हटा दिया गया था. जिसको बाद में ठीक करते हुए पुणे जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details