चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस के संगठन के निर्माण के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को दिल्ली में आज और कल अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. ऑब्जर्वर के द्वारा तैयार की गई यह रिपोर्ट जिला अध्यक्षों की सूची के लिए काफी अहम मानी जा रही है. ऑब्जर्वर से रिपोर्ट लेने के बाद दीपक बाबरिया अगले दो से तीन दिनों में पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे.
ऑब्जर्वर के दौरे के दौरान कई जिलों में हंगामा: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने संगठन के निर्माण के लिए प्रदेश के जिलों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए थे, जो सभी जिलों में पार्टी के पदाधिकारी से और नेताओं से मिले थे. हालांकि इस दौरान कई जिलों में हंगामा भी देखने को मिला था. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी (haryana congress factionalism) भी खुलकर सामने आई थी. कई जगह हुड्डा खेमा और उनके विरोधी खेमा यानी रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के समर्थक आपस में भिड़ते भी नजर आए थे.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दिल्ली में ऑब्जर्वर से लेंगे रिपोर्ट: हरियाणा में गुटों में बंटी कांग्रेस की आपसी तकरार कई जिलों में देखने को मिली थी. ऐसे में ऑब्जर्वर द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में वे पार्टी के प्रभारी को क्या रिपोर्ट देते हैं, यह देखना भी दिलचस्प रहेगा. हालांकि पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया को ऑब्जर्वर से रिपोर्ट लेने के लिए चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय आना था. लेकिन, पार्टी के अंदर चल रहे हंगामा को देखते हुए उन्होंने रिपोर्ट दिल्ली में ही लेना बेहतर समझा.