हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Congress Expansion: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दिल्ली में ऑब्जर्वर से लेंगे रिपोर्ट, जिलाध्यक्षों की सूची के लिए अहम है रिपोर्ट

Haryana Congress Expansion हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपना संगठानात्मक ढांचा फिर से खड़ा करने की तैयारी में है. प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दिल्ली में ऑब्जर्वर से रिपोर्ट लेंगे. माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की सूची के लिए यह रिपोर्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है.(haryana congress factionalism Haryana Assembly Election 2024)

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2023, 11:49 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस के संगठन के निर्माण के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को दिल्ली में आज और कल अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. ऑब्जर्वर के द्वारा तैयार की गई यह रिपोर्ट जिला अध्यक्षों की सूची के लिए काफी अहम मानी जा रही है. ऑब्जर्वर से रिपोर्ट लेने के बाद दीपक बाबरिया अगले दो से तीन दिनों में पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे.

ऑब्जर्वर के दौरे के दौरान कई जिलों में हंगामा: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने संगठन के निर्माण के लिए प्रदेश के जिलों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए थे, जो सभी जिलों में पार्टी के पदाधिकारी से और नेताओं से मिले थे. हालांकि इस दौरान कई जिलों में हंगामा भी देखने को मिला था. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी (haryana congress factionalism) भी खुलकर सामने आई थी. कई जगह हुड्डा खेमा और उनके विरोधी खेमा यानी रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी के समर्थक आपस में भिड़ते भी नजर आए थे.

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दिल्ली में ऑब्जर्वर से लेंगे रिपोर्ट: हरियाणा में गुटों में बंटी कांग्रेस की आपसी तकरार कई जिलों में देखने को मिली थी. ऐसे में ऑब्जर्वर द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में वे पार्टी के प्रभारी को क्या रिपोर्ट देते हैं, यह देखना भी दिलचस्प रहेगा. हालांकि पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया को ऑब्जर्वर से रिपोर्ट लेने के लिए चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय आना था. लेकिन, पार्टी के अंदर चल रहे हंगामा को देखते हुए उन्होंने रिपोर्ट दिल्ली में ही लेना बेहतर समझा.

ये भी पढ़ें:Haryana congress infighting impact: कांग्रेस में क्या गुटबाजी की वजह से करीब दस साल बाद भी हरियाणा में नहीं हो पाएगा संगठानात्मक सुधार?

हंगामा करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी: बताया जा रहा है कि पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया जिलों में हुई ऑब्जर्वर की बैठकों के दौरान हंगामा करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में हैं. इसी वजह से पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया ने ऑब्जर्वर से उन नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची भी मांगी है, जिन्होंने जिलों में बैठकों के दौरान हंगामा किया था. बताया जा रहा है कि इस संबंध में पार्टी हाई कमान ने दीपक बावरिया को रिपोर्ट देने को कहा है.

हरियाणा संगठन विस्तार के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त: वहीं, हरियाणा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पार्टी ने ऑब्जर्वर नियुक्त किए थे. जिनके साथ पार्टी ने दो-दो नेताओं को कोऑर्डिनेटर के तौर पर अटैच किया था. ये सभी लोग अपना फीडबैक हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को देंगे.

ये भी पढ़ें:Haryana Congress Workers Clash: करनाल में हंगामे के बाद अपना दर्द लेकर पार्टी हाईकमान के पास पहुंचे रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details