हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब कांग्रेस में उठापटक के बाद हरियाणा में हलचल! भूपेंद्र हुड्डा ने बुलाई विधायक दल की बैठक - हरियाणा कांग्रेस न्यूज

Congress Legislature Party Meeting: पंजाब में हुए सियासी उठापटक के बाद हरियाणा में भी इसके असर होने के आसार बन रहे हैं. अब हरियाणा कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक दल की बैठक बुलाई है.

bhupinder-hooda-called-a-meeting-of-the-legislature-party
भूपेंद्र हुड्डा ने बुलाई विधायक दल की बैठक

By

Published : Sep 21, 2021, 10:45 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 11:33 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब में हुई सियासी उठापटक का असर अब हरियाणा कांग्रेस में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा कांग्रेस ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. ये बैठक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने सेक्टर 7 अपने आवास स्थान पर बुलाई है. चर्चा है कि पंजाब में हुए ताजा घटनाक्रम के बाद हुड्डा भी कहीं ना कहीं दबाव में जरूर होंगे, क्योंकि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को जिस तरीके से हाईकमान ने सीएम की कुर्सी से हटाया है. कहीं उसका असर हरियाणा में तो नहीं आएगा.

पंजाब घटना क्रम के बाद दबाव में हैं हुड्डा?- ये बात जगजाहिर है कि हरियाणा में एक तरफ हुड्डा गुट तो दूसरी ओर कांग्रेस के अन्य नेता दिखाई देते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह अभी तक हरियाणा कांग्रेस ने मजबूत नेता के तौर पर खुद को पेश करते रहे हैं. जो भी प्रदेश में पार्टी का अध्यक्ष रहा है हुड्डा का उस पर हमेशा दबाव बना रहता है.

ये पढ़ें-कर्ण चौटाला ने ली चुटकी, कहा- 'जो हाल पंजाब में कैप्टन का हुआ, वैसा ही हरियाणा में हुड्डा का भी होगा'

कल होगी हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक-नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 22 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. जो उनके सरकारी आवास पर होनी तय हुई है. जानकारी के मुताबिक बैठक का एजेंडा क्या होगा जो अभी तक विधायकों को नहीं भेजा गया है. ऐसे में क्या कई तरह के लगाए जा रहे हैं, क्योंकि पड़ोसी राज्य पंजाब में हुए सत्ता के परिवर्तन के बाद हरियाणा में भी राजनीतिक मामलों के जानकार इस बैठक के कई सियासी मायने मान रहे हैं.

ये पढें-भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम रहते मुझे जेल भिजवाया, शिकायत करने वाले ने भी मेरे साथ जेल काटी- ओपी चौटाला

किसानों के मुद्दे के साथ अन्य राजनीतिक मसलों पर होगी चर्चा- माना जा रहा है कि इस बैठक में तीन कृषि कानूनों के साथ-साथ किसान आंदोलन के बाद उत्पन्न राजनीतिक हालातों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही प्रदेश के वर्तमान में राजनीतिक मुद्दों को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि पंजाब में जिस तरीके से हाईकमान ने अपना रुख दिखाया है उस पर चर्चा ना हो.

ये भी पढ़ें-पंजाब के सीएम पद की शपथ कल लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर ने दी बधाई

Last Updated : Sep 21, 2021, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details