चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने 26 जनवरी से शुरू होने वाले कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की जानकारी साझा की. साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, बीजेपी ने जो वादे किये वो पूरे नहीं कर पाई, उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है. प्रदेश सरकार कहती है कि उन्होंने गरीबों की मदद की और उनके लिये पैसे भी दिये, लेकिन वो पैसे अभी तक बीजेपी वो पैसे गांव तक नहीं पहुंचा पाई है.
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से शुरू: हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हरियाणा में बड़ा जन समर्थन मिला है. राहुल गांधी जी ने जो मुद्दे उठाए आपसी सद्भावना को लेकर इसके इलावा यात्रा के माध्यम से जो मूलभूत मुद्दे उठाए हैं, उनकी कामयाबी थी कि इतना बड़ा जनसमर्थन मिला. 30 जनवरी को यात्रा समापत होगी 26 जनवरी से कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की शूरुआत करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर हमारी अहम बैठक कल यानी बुधवार को होगी.
अभियान को लेकर कल होगी बैठक: बुधवार को होने वाली बैठक में हरियाणा कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी जी ने जो चार्जशीट हाथ से बनाई है उसको हर घर और गांव में पहुंचाएंगे. उदयभान ने कहा कि 1 ब्लॉक में 1 महीना चालेगा और अभियान 2 महीने तक चलेगा. पूरे प्रदेश में अभियान जिला स्तर की अलग से मीटिंग होंगी. हर जिले में एक बड़ा कार्यक्रम होगा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से पूरे देश मे चलाये जाने वाले इस अभियान की चार्जशीट का शीर्षक- 'भ्रष्ट जुमला पार्टी है, कुछ का साथ और खुद का विकास, सबके साथ विश्वासघात.'
'बीजेपी ने मोदी की छवि चमकाने का काम किया': 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद जिसके हवाई जहाज में मोदी जी शपथ लेने गए उस उद्योगपति की 8 साल में 50 गुना आमदनी बढ़ी, 30 प्रतिशत खदानों का मालिक एक आदमी बना दिया. 10 हजार करोड़ मोदी की छवि चमकाने का प्रयास किया पार्टी की संपत्ति 5 हजार करोड़ से भी ज्यादा है. बीजेपी ने टैक्स लगाकर और गरीबों से वसूली कर मोदी की छवि को चमकाने का काम किया है.
बीजेपी पर विपक्ष का निशाना:नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी सरकार को शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई और तमाम बड़े मुद्दों पर जमकर घेरा है. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में पकड़ा गया चालान बिना पेश किये ही आरोपी की जमानत हो गई. इससे साबित होता है नोकरियों में घाटाले वालों को सरंक्षण है. हुड्डा ने कहा कि हमारे समय में 165 प्रतिशत वृद्धि हुई. हमारी सरकार में हर साल 17 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.