नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में विवाद की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ये विवाद अब राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तक पहुंच चुका है. इस मुद्दे पर सोमवार को हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हो सकती है.
हरियाणा कांग्रेस में फिर कलह! कल केसी वेणुगोपाल से मिलेंगे विधायक - कुमारी सैलजा भूपेंद्र हुड्डा विवाद
हरियाणा कांग्रेस में कलह थमता नजर नहीं आ रहा है. अब ये कहल दिल्ली तक पहुंच चुका है. सोमवार को इस मुद्दे पर हरियाणा कांग्रेस के कई विधायक राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिल सकते हैं.
Haryana Congress Dispute
खबर है कि हुड्डा समर्थक विधायक सोमवार दोपहर को केसी वेणुगोपाल से मिलेंगे. इससे पहले हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की भी केसी वेणुगोपाल से मुलाकात हुई थी. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि ये विवाद जल्द खत्म नहीं होगा.