चंडीगढ़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने हरियाणा प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों और प्रत्याशियों की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, नई दिल्ली पर 2 दिसंबर (सोमवार) को शाम 4 बजे बुलाई है. ये जानकारी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने दी.
उन्होंने बताया कि ये बैठक भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा आयोजित की जा रही 'भारत बचाओ रैली' की तैयारियों के लिए होगी.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा (फाइल फोटो) ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा का धन्यवादी दौरा, अवैध खनन और घोटालों को लेकर सरकार को घेरा
ये नेता बैठक में रहेंगे मौजूद-
इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, विधायक कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
14 को कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली'
गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ रैली' होगी. कांग्रेस का कहना है कि वो नरेंद्र मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष बेनकाब करने के मकसद से इस रैली का आयोजन कर रही है. मुख्य विपक्षी पार्टी इन मुद्दों को लेकर पहले ही जिला और प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर रही है और इसका समापन दिल्ली की रैली से होगा.