चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस बुधवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन (haryana congress memorandum to governor) सौंपेगी. इस ज्ञापन में कांग्रेस प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल के सामने अपनी बात रखेगी. बता दें हरियाणा के विधायकों के जान से मारने की धमकी (threat to haryana mlas) मिल रही है. इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी राज्यपाल से बात करेगी.
विधायकों को धमकी मिलने का मामला: बुधवार को राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी हरियाणा कांग्रेस - हरियाणा विधायकों को धमकी मामला
हरियाणा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करेगी. बता दें कि हरियाणा में कई विधायकों को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसे लेकर कांग्रेस राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी.
कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मानना है कि जब प्रदेश में विधायक ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. ऐसे में आम आदमी का प्रदेश में क्या होगा? हरियाणा कांग्रेस का मानना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि राज्य में भी बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी. ऐसे में इस तरीके की विधायकों को मिल रही धमकियों के मामले में सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें कि बीते काफी दिनों से हरियाणा के कई विधायकों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसके साथ ही फिरौती को लेकर भी विधायकों को कॉल आ रही है. इस मामले को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता भी राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा उठा चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस संबंध में डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों से भी बात की है, और विधायकों को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए सरकार से कहा है. कांग्रेस विधायक किरण चौधरी भी इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुकी हैं.