हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक, विधायकों को रायपुर भेजने की तैयारी - Etv Bharat Haryana News

दिल्ली में राज्यसभा चुनाव (Rajya sabha election haryana) को लेकर हरियाणा कांग्रेस की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक की अध्यक्षता केसी वेणुगोपाल कर रहे हैं. पार्टी के बड़े इन बड़े नेताओं के अलावा हरियाणा कांग्रेस के सभी 31 विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं लेकिन कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे.

Rajya sabha election haryana
राज्यसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की बैठक, विधायकों को रायपुर भेजने की तैयारी

By

Published : Jun 2, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 12:38 PM IST

चंडीगढ़:राज्यसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी (Haryana Congress Meeting In Delhi) है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, विवेक बंसल, उदय भान दिल्ली पहुंचे हैं. बैठक की अध्यक्षता केसी वेणुगोपाल कर रहे हैं. पार्टी के इन बड़े नेताओं के अलावा हरियाणा कांग्रेस के सभी 31 विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं लेकिन कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद सभी विधायकों को को छत्तीसगढ़ के रायपुर भेजा जाएगा. विधायकों को नवा रायपुर के मेफेयर लेक रिजॉर्ट और देनदामी रिजॉर्ट चित्रकूट में विधायकों के रुकने की व्यवस्था की गई है. विधायकों को साफ तौर पर कहा गया है कि 4 से 5 दिन का सामान कपड़े वगैरह पैक करके लाएं.

कांग्रेस को सता रहा विधायकों के टूटने का डर- इधर इस समय कांग्रेस पार्टी के कुल 31 विधायक विधानसभा में हैं. ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत निश्चित लग रही है. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी अंतर कलह की वजह से डरी हुई है. पार्टी को कहीं ना कहीं अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. जिसकी वजह से पार्टी के सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया. इस बैठक के बाद पार्टी अपने सभी 30 विधायकों को छत्तीसगढ़ भेज रही है ताकि 10 जून से पहले किसी भी प्रकार से विधायकों की खरीद फरोख्त ना की जा सके.

दो राज्यसभा सीटों पर तीन नामांकन -बता दें कि हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं. भाजपा के कृष्ण लाल पंवार, कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा चुनाव मैदान में उतरे हैं. बीजेपी के 31 विधायकों का समर्थन पाकर कृष्ण पंवार का राज्यसभा पहुंचना तय है. कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं लेकिन कुलदीप बिश्नोई समेत कई विधायक धड़ों में बंटे हैं, ऐसे में कांग्रेस की गुटबंदी अजय माकन के लिए भारी पड़ सकती है. जानकार मानते हैं कि बीजेपी के बचे हुए विधायक, जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं और अगर कांग्रेस के कुछ विधायकों के वोट जुटाने में कार्तिकेय शर्मा कामयाब हो जाते हैं तो अजय माकन का राज्यसभा पहुंचने का सपना टूट भी सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharta APP

Last Updated : Jun 2, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details