दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार पर हरियाणा कांग्रेस मंथन कर रही है. दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में हरियाणा कांग्रेस की समीक्षा बैठक जारी है.
हार पर चर्चा के लिए दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, हरियाणा के दिग्गज नेता शामिल - haryana
दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की समीक्षा बैठक जारी है. जिसमें हरियाणा कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद हैं. बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार पर समीक्षा की जा रही है.
हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता बैठक में मौजूद
बैठक में हरियाणा कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद हैं. हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, सीएलपी लीडर किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, अवतार सिंह भड़ाना और कुलदीप शर्मा बैठक में मौजूद हैं.
राहुल गांधी से मिल सकते हैं कांग्रेस नेता
जानकारी के मुताबिक बैठक में राहुल गांधी के इस्तीफे पर भी चर्चा हो सकती है. संभावना जताई जा रही है कि बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं और उन्हें इस्तीफा वापस लेने की अपील कर सकते हैं.