चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक हुई. इस बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी अध्यक्ष उदय भान ने मीडिया से कई मुद्दों को लेकर बातचीत की. बैठक के दौरान बातचीत में जहां ई-टेंडरिंग का मुद्दा भी चर्चा में रहा. वहीं प्रदेश के वर्तमान हालातों को लेकर भी चर्चा हुई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी अध्यक्ष उदय भान मीडिया से भी रूबरू हुए.
हरियाणा में 8 से ज्यादा साल का वक्त गुजर चुका है, कांग्रेस पार्टी अभी तक पार्टी का संगठन खड़ा नहीं कर पाई है. मीडिया को या पार्टी के नेता सभी लोग इतने लंबे समय से कांग्रेस के पदाधिकारियों की सूची का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस सूची के अभी तक जारी न होने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी अपने नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं.
बीते दिनों कुमारी शैलजा ने कहा था कि पार्टी के संगठन की सूची जारी ना होने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता भी जिम्मेदार हैं. इस मुद्दे पर जब नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं तो शुरु से ही कह रहा हूं कि संगठन बनना चाहिए जो अच्छी बात होगी. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है अगर कोई अपनी कमी को मानता है. उन्होंने कहा कि मेरा संगठन बनाने में क्या योगदान है. मैं कोई पार्टी का प्रधान तो नहीं हूं. उन्होंने कहा कि संगठन बनाना पार्टी के अध्यक्ष और हाईकमान का काम है. उन्होंने कहा कि मेरा संगठन बनाने में कोई योगदान नहीं है.
वहीं, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इसके लिए जिम्मेदार हैं, क्या कुमारी शैलजा पार्टी की वरिष्ठ नेता नहीं हैं? कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं. उन्होंने कहा कि जो मैं यहां से सूची भेजता हूं वह कोई शैलजा जी के थ्रू तो जाती नहीं है. इसलिए उनको इसकी जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें-ई-टेंडरिंग और अन्य मुद्दों को लेकर कल हरियाणा कांग्रेस राज्यपाल को सौंपेगी ज्ञापन
उन्होंने कहा कि, 'मैं यह कह रहा हूं कि हमारी जो चुनावी प्रक्रिया है वह पूरी हो चुकी है. ये सारा मामला हाईकमान के संज्ञान में है. इस संबंध में जो भी फैसला लेना है उन्हें लेना है. उन्होंने कहा कि अब जो संगठन की सूचियां जारी होनी है, वह केंद्रीय नेतृत्व को करनी है. हमारी ओर से सभी लिस्ट जा चुकी है और कभी भी संगठन की घोषणा हो सकती है.'
वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संगठन में मेरा कोई रोल नहीं है, हां मुझसे कोई सलाह देगा तो मैं जरूर दूंगा. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए एक तरफ जहां प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी, तो वहीं उन्होंने बीते दिनों राज्यपाल से मुलाकात में दिए गए ज्ञापन के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि ज्ञापन में सरपंचों के मुद्दे को भी उठाया गया और साथ ही प्रदेश के अन्य हालातों के बारे में भी राज्यपाल को अवगत करवाया गया.