चंडीगढ़: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश (bharat jodo yatra in haryana) करेगी. फिरोजपुर झिरका के आकेड़ा गांव में इस यात्रा का ठहराव होगा. इस मौके पर गांव सोहना में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी. इसी भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस की बैठक होगी.
दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक (haryana congress meeting in chandigarh) में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बैठक होगी. जिसमें कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके बाद दोपहर 4 बजे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक (haryana congress legislature party meeting) होगी. इसमें हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा होगी.
कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि शीतकालीन सत्र में बहुत से मुद्दे हैं. जिन्हें सदन में उठाया जाएगा. किसानों को खाद और यूरिया की दिक्कतें हैं. जलभराव के चलते खराब हुई फसलों का मुद्दा, डॉक्टरों समेत कमर्चारी धरने पर हैं. विधायक दल की बैठक में एजेंडे तय किए जाएंगे. कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ सत्र में जाएगी. शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. इसपर गीता भुक्कल ने उन्हें बधाई दी.