चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए कई तरह के वादे किए हैं. वहीं कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में दलितों के लिए विशेष सेगमेंट बनाया गया है. जिससे इतना तो साफ है कि कांग्रेस हरियाणा के दलित वोटर्स को लुभाने का काम कर रही है. बता दें कि प्रदेश में 19 प्रतिशत दलित वोटर्स हैं.
बीपीएल परिवारों को दी जाएगी आर्थिक मदद
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्पेशल सेगमेंट बनाया है, जिसे नाम दिया गया है कि 'दलित व पिछड़े वर्ग को अधिकार'. अब अगर बात करें कांग्रेस द्वारा किए गए दलितों के लिए सबसे बड़े वादे की, तो वो है बीपीएल परिवारों को घर बनाने के लिए 1.5 लाख रुपये और 50 हजार रुपये घर के मरम्मत के लिए सहायता राशि. साथ ही कांग्रेस ने वादा किया है कि वो महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत एससी/एसटी परिवारों को 100 वर्ग गज फ्री प्लॉट देगी.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण का वादा
दलित छात्रों को दी जाएगी फ्री कोचिंग
ऐसा देखा जाता है कि आजादी के 70 से ज्यादा साल बाद भी हमारे समाज में दलित परिवारों के बच्चे ज्यादा शिक्षा नहीं कर पाते, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है आर्थिक तंगी और यही कारण है कि दलित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र की बात करें तो कांग्रेस ने वादा किया है कि वो ऐसे कोचिंग सेंटर खोलेगी जहां, यूपीएससी, एचएसएससी और एचपीएससी करने वाल दलित छात्रों को फ्री में कोचिंग दी जाएगी.