हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एससी/एसटी परिवारों को 100 वर्ग गज फ्री प्लॉट देगी कांग्रेस, BPL परिवारों के लिए भी खोला 'पिटारा' - haryana congress manifesto

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र में पार्टी ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है. खास तौर पर दलित समाज के लिए कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

By

Published : Oct 11, 2019, 10:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए कई तरह के वादे किए हैं. वहीं कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में दलितों के लिए विशेष सेगमेंट बनाया गया है. जिससे इतना तो साफ है कि कांग्रेस हरियाणा के दलित वोटर्स को लुभाने का काम कर रही है. बता दें कि प्रदेश में 19 प्रतिशत दलित वोटर्स हैं.

बीपीएल परिवारों को दी जाएगी आर्थिक मदद
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्पेशल सेगमेंट बनाया है, जिसे नाम दिया गया है कि 'दलित व पिछड़े वर्ग को अधिकार'. अब अगर बात करें कांग्रेस द्वारा किए गए दलितों के लिए सबसे बड़े वादे की, तो वो है बीपीएल परिवारों को घर बनाने के लिए 1.5 लाख रुपये और 50 हजार रुपये घर के मरम्मत के लिए सहायता राशि. साथ ही कांग्रेस ने वादा किया है कि वो महात्मा गांधी बस्ती योजना के तहत एससी/एसटी परिवारों को 100 वर्ग गज फ्री प्लॉट देगी.

दलित और पिछड़ा वर्ग के लिए कांग्रेस ने किए बड़े वादे, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण का वादा

दलित छात्रों को दी जाएगी फ्री कोचिंग
ऐसा देखा जाता है कि आजादी के 70 से ज्यादा साल बाद भी हमारे समाज में दलित परिवारों के बच्चे ज्यादा शिक्षा नहीं कर पाते, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है आर्थिक तंगी और यही कारण है कि दलित युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र की बात करें तो कांग्रेस ने वादा किया है कि वो ऐसे कोचिंग सेंटर खोलेगी जहां, यूपीएससी, एचएसएससी और एचपीएससी करने वाल दलित छात्रों को फ्री में कोचिंग दी जाएगी.

सफाई कर्मचारियों का होगा प्रमोशन, 5 हजार जोखिम भत्ता
हरियाणा में कांग्रेस ने सफाई कर्मचारियों के लिए बड़े वायदे किए हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में सफाई कर्मचारियों को समय-समय पर योग्यता के अनुसार प्रमोशन दिया जाएगा. साथ ही घोषणा पत्र के अनुसार कांग्रेस ने ये वादा किया है कि सीवरेज सफाई करने वाले कर्मचारियों को सरकार जोखिम भत्ते के रूप में पांच हजार रुपये देगी.

दलित और पिछड़ा वर्ग के लिए किए गए कुछ और वादे-

  • सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, बोर्ड निगमों में रिक्त पदों के एससी/एसटी के बैकलॉग को भरा जाएगा
  • अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग चौपाल योजना के तहत चौपाल निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी
  • स्वच्छता के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 50 हजार सफाई कर्मचारी लगाए जाएंगे.
  • अनुसूचित जाति के लिए एससी कमीशन का पुन:गठन किया जाएगा
  • पहली से 10वीं तक के छात्रों के 12 हजार रुपये और 11वीं से 12वीं छात्रों को 15 हजार रुपये सालाना छात्रवृति
  • पिछड़ी जातियों की क्रीमी लेयर को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोलीं किरण चौधरी, महिलाओं को फोकस में रखकर बनाया मेनिफेस्टो

ABOUT THE AUTHOR

...view details