हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण का वादा - कांग्रेस घोषणा पत्र की बड़ी बातें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने ये संकल्प पत्र हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया है

हरियाणा कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

By

Published : Oct 10, 2019, 9:03 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 5:56 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने ये संकल्प पत्र हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का भरोसा जीतने के लिए कांग्रेस कई बड़े वादे भी किए है.

कांग्रेस के 'संकल्प पत्र' की बड़ी बातें

किसानों के लिए

  • पहली कलम से किसानों का कर्ज माफ करेंगे
  • फसल बीमा योजना की किश्ते नहीं आएंगी
  • खराब हुई फसल का 12 हजार प्रति एकड़ मुआवजा
  • 2 एकड़ पर खेती करने वाले किसानों को बिजली माफ
  • किसान मजदूरों का 1 लाख तक कर्ज माफ
  • खेत में किसान की मौत पर 5 लाख मुआवजा

महिलाओं के लिए

  • सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण
  • पंचायती राज संस्थाओं में 50% आरक्षण
  • नगर पालिका नगर निगम 50% आरक्षण
  • नगर परिषदों में 50% आरक्षण
  • हरियाणा रोडवेज मुफ्त यात्रा
  • बच्चे के जन्म पर 3500 रुपये प्रतिमाह
  • 5 साल तक बच्चे को 5 हजार रुपये प्रतिमाह
  • विधवा महिलाओं 51 सौ रुपये प्रति माह पेंशन
  • विकलांग, तलाकशुदा को 51 रुपये प्रतिमाह
  • बीपीएल महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये चूल्हा खर्च

सरकारी कर्मचारियों के लिए

  • पंजाब के बराबर वेतन
  • पंजाब के बराबर भत्ता
  • नई पेंशन योजना बनाई जाएगी
  • पूरी तरह से लागू होगा 7वां वेतन आयोग की सिफारिश

युवाओं के लिए बड़ा दांव

  • हर जिले में एक यूनिवर्सिटी
  • हर जिले में मेडिकल कॉलेज
  • 10वीं के छात्रों को 12 हजार वजीफा
  • 12वीं के छात्रों को 15 हजार वजीफा
  • सरकारी संस्थानों में मुफ्त वाई-फाई जोन
  • अध्यापक भर्ती के लिए विशेष अभियान
  • हर घर से एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित होगी

आमजन के लिए

  • 300 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली फ्री
  • 300 यूनिट से अधिक पर रेट आधा
  • अनुसूचित जाति के लिए एससी कमिशन का पुनर्गठन
  • क्रीमी लेयर को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख होगा
  • गरीबों को मुफ्त जमीन मिलेगी
  • घर बनाने के लिए 1.5 लाख रुपये
  • मरम्मत के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे

शहीदों परिवारों के लिए

  • शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद
  • परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी
  • 75 लाख रुपये नकद मुआवजा
  • शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए 1% आरक्षण

स्वास्थ्य

  • सभी को दिया जाएगा स्वास्थ्य कार्ड
  • सभी गांव और ढाणी में एंबूलेंस सेवा
  • ब्लॉक लेवल पर नशा छुड़ाओ केंद्र
  • नशा तस्करों को पकड़ने के लिए STF
    जानें कांग्रेस के 'संकल्प पत्र' में क्या है खास

बीजेपी पर गुलाम नबी आजाद का तंज
संकल्प पत्र जारी करने के बाद गुलाम नबी आजाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने सभी के हितों को ध्यान में रखकर ये संकल्प पत्र हमने तैयार किया है. उन्होंने कहा कि हम काम करने में हीरो, पब्लिसिटी में जीरो बल्कि बीजेपी पार्टी पब्लिसिटी में आगे है और काम करने में जीरों. वहीं उन्होंने कहा हमारा काम टेलीविजन पर भले न दिखे पर जमीन पर दिखता है.

कुमारी सैलजा का संबोधन

  • 'संकल्प पत्र के लिए हमने जनता से लिए सुझाव'
  • 'बीजेपी सरकार ने घोटाले पर घोटाले किए'
  • 'हरियाणा में तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ'
  • 'पहली बार किसी के कार्यकाल में 80 लोग मरे'
  • 'इस सरकार में आमदनी हुई आधी, लागत बढ़ी दोगुनी'
  • 'सीएम खट्टर पर कुमारी सैलजा का तंज'
  • 'अपने लोगों पर फरसा चलाते हैं मुख्यमंत्री'
  • 'अच्छा होता की अपराध पर चलता फरसा'
  • 'हरियाणा राज्य इस सरकार में कर्ज तले दबा'
  • 'बेरोजगारी पर नहीं लग रही लगाम'

किरण चौधरी का संबोधन

  • 'एक सुझाव के लिए 6 घंटों तक की मगजमारी'
  • '154 वादों में बीजेपी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया'
  • 'बीजेपी जुमले वाली पार्टी है, उससे हर वर्ग त्रस्त है'
  • 'बेरोजगारी का आलम है'
  • 'कानून व्यवस्था से दुखी होकर महिलाएं घर में बैठी'
  • 'पिछड़ा वर्ग और मजदूर को बीजेपी ने किया बेढाल'
  • 'जीएसटी लागू करके व्यापारियों का सत्यानाश कर दिया'
  • 'महिलाओं का खासतौर पर संकल्प पत्र में रखा ख्याल'
Last Updated : Oct 11, 2019, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details